सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम 2016 गीकबेंच पर आया नज़र

सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम 2016 गीकबेंच पर आया नज़र
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन में एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद हो सकता है.

सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम 2016 जैसे अभी हाल ही में गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया था, इसे एक बार फिर गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है. इस डिवाइस को अभी हाल ही में FCC पर भी देखा गया था.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video

गीकबेंच की लिस्टिंग से पता चला हिया कि, सैमसंग गैलेक्सी प्राइम 2016 को सिंगल-कोर टेस्ट में 640 पॉइंट्स मिले हैं, वहीँ मल्टी कोर टेस्ट में इसे 1884 पॉइंट्स मिले हैं. इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 2GB की रैम और मीडियाटेक MT6737T 1.4GHz क्वाड कोर प्रोसेसर होने की बात कही गई है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इस लिस्टिंग में इसे मॉडल नंबर SM-G532F के साथ लिस्ट किया गया है.

अगर बात करें FCC लिस्टिंग की तो, गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम में ड्यूल सिम वर्जन मौजूद होगा. यहाँ इसे SM-G532F मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है. अभी कुछ समय पहले इस डिवाइस को भारत की इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट वेबसाइट Zauba पर लिस्ट किया गया था.

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo