सैमसंग 5 दिन बाद लॉन्च करेगा अपना ये नया पॉवरफुल फोन, जानें डीटेल में

Digit Hindi द्वारा | पब्लिश किया गया 01 Jul 2021 12:44 IST
HIGHLIGHTS
  • Galaxy F22 को 6 जुलाई को किया जाएगा लॉन्च

  • 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा Galaxy F22

  • 90Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा Galaxy F22

सैमसंग 5 दिन बाद लॉन्च करेगा अपना ये नया पॉवरफुल फोन, जानें डीटेल में
Galaxy F22 को 6 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा

Samsung जल्द भारत में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy F22 को लॉन्च करने वाली है और उम्मीद है कि फोन को 6 जुलाई को भारत में पेश किया जाएगा। इस फोन की सेल Flipkart पर की जाएगी। कहा जा रहा है कि डिवाइस 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा और फोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी।

उम्मीद की जा रही है कि Galaxy F22 में 6.4 इंच की सुपर AMOLED HD प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz होगी। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा। यह फोन गैलक्सी F सीरीज़ के तहत चौथा फोन होगा।

बताते चलें कि फोन को 25W फट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा लेकिन बॉक्स में केवल 15W चार्जर ही मिलेगा। कनैक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ V5.0, Wi-Fi 802.11ac और NFC सपोर्ट के साथ आएगा। 4G LTE कनेक्टिविटी तकनीक पर काम करने वाले इस फोन के 6GB RAM और 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत करीब Rs 20,000 हो सकती है।

हाल ही में सैमसंग ने भारत में Galaxy A22 को लॉन्च किया है। नए Galaxy A22 में 6.4 इंच की HD सुपर AMOLED HD+ डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz होगी। फोन मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट द्वारा संचालित होगा जिसे 6GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन को यूरोप में 4GB/64GB व 4GB/128GB विकल्प में पेश किया गया था।

Samsung Galaxy A22 में चार रियर कैमरा मिल रहे हैं जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है आर इसे OIS सपोर्ट दिया गया है। साथ ही कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रोलेंस मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

Digit Hindi
Digit Hindi

Email Email Digit Hindi

Follow Us Facebook Logo Facebook Logo

About Me: Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi Read More

WEB TITLE

Samsung Galaxy F22 launch date confirmed for 6th July in India

Advertisements

ट्रेंडिंग टेक न्यूज़

Advertisements

लेटेस्ट लेख सारे पोस्ट देखें

VISUAL STORY सारे पोस्ट देखें