Samsung Galaxy Buds+ Launched: स्पेसिफिकेशन और दाम के बारे में जानें

Samsung Galaxy Buds+ Launched: स्पेसिफिकेशन और दाम के बारे में जानें
HIGHLIGHTS

एंड्राइड और iOS के साथ है कम्पेटिबल

$149.99 (लगभग Rs 10,700) है कीमत

Samsung Galaxy Buds+ आख़िरकार आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है। लीक के मुताबिक, Galaxy Buds+, Galaxy Buds TWS earbuds की तुलना में कुछ बड़े अपग्रेड के साथ आया है और Galaxy Buds+ लम्बी बैटरी लाइफ के वादे के साथ आया है और यह टू-वे डायनामिक स्पीकर की बदौलत बेहतर ऑडियो आउटपूत ऑफर करता है और इसमें ट्रिपल माइक्रोफोन ऐरे आदि को रखा गया है। ये इयरबड्स आईफोंस के साथ कम्पेटिबल है और iOS के लिए डेडिकेटेड कम्पैनियन ऐप के साथ आया है।

Galaxy Buds+ का दाम $149.99 (लगभग Rs 10,700) रखा गया है और ब्लैक, ब्लू और वाइट रंगों में आया है। Galaxy Buds+ AKG ट्यून्ड हैं और टू-वे स्पीकर सिस्टम के साथ आए हैं और हाई नोट्स के लिए एक ट्वीटर को रखा गया है और एक बेस के लिए एक वूफर को रखा गया है। इसके अलावा, Ambient Sound टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है और इनमें एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन फीचर शामिल किया गया है।

बैटरी लाइफ में बड़ा सुधार देखा गया है। Galaxy Buds+ सिंगल चार्ज में 11 घंटे का प्ले टाइम ऑफर करेगा और 85mAh की बैटरी इसे पॉवर देगी। इसके अलावा, चार्जिंग केस 11 घंटे की अतिरिक्त बैटरी लाइफ ऑफर करेगा। Samsung का कहना है कि एक घंटे के इस्तेमाल के लिए 3 मिनट की चार्जिंग काफी है। Samsung अपने Galaxy Buds+ के लिए ईज़ी पेयरिंग और कस्टमाइज़ेबल टैप और होल्ड फीचर भी दिया गया है।

Connectivity के लिए Bluetooth 5.0 और Galaxy Buds+ को स्वेट प्रुफ बनाने के लिए IPX2 रेटिंग दी गई है। ये इयरबड्स एंड्राइड (न्यूनतम 1.5GB RAM और एंड्राइड 5) तथा iOS (आईफोन 7 या iOS 10 के साथ आए अन्य मॉडल) के साथ कम्पेटिबल है। Samsung Galaxy Buds+ लगभग Galaxy Buds जैसे ही दिखते हैं और Qi वायरलेस चार्जिंग स्टैण्डर्ड सपोर्ट करता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo