सैमसंग गैलेक्सी A7 (2017) में मौजूद हो सकता है 16 मेगापिक्सल का कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी A7 (2017) में मौजूद हो सकता है 16 मेगापिक्सल का कैमरा
HIGHLIGHTS

इसके साथ ही इस फ़ोन में 3GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद हो सकती है.

पिछले महीने GFXबेंच पर नज़र आने के बाद, सैमसंग गैलेक्सी A7 (2017) अब एनटूटू बेंचमार्क पर नज़र आया है. इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन का मॉडल नंबर SM A720F है और इसमें Exynos 7870 प्रोसेसर माली-T830 GPU के साथ दिया गया है. पिछले लीक्स के अनुसार, एनटूटू की लिस्टिंग में भी दावा किया गया है कि यह फ़ोन 16 मेगापिक्सल के रियर और बैक कैमरे से लैस होगा. इसके साथ ही इस फ़ोन में 3GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. यह फुल HD डिस्प्ले के साथ आयेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

इससे पहले सामने आई बेंचमार्क लिस्टिंग में बताया गया था कि यह फ़ोन 5.5-इंच की डिस्प्ले, और 1.8GHz क्लॉक स्पीड वाले Exynos 7870 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. इसके साथ ही सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी S8 को MWC 2017 के दौरान पेश कर सकता है. इस फ़ोन में 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले भी मौजूद होगी. यह स्नैपड्रैगन 830 या Exynos 8895 से लैस हो सकता है. इसका कैमरा गैलेक्सी S7 से बढ़िया होगा.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद हो सकती है 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले

इसे भी देखें: ब्लैकबेरी ने पेश किया DTEK60, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले और एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo