Samsung का धमाका, एक साथ तीन नए फोन लॉन्च, कीमत 6999 रुपये से शुरू, देखें पूरे फीचर्स
Samsung ने भारत के बजट स्मार्टफोन बाजार में एक अनोखी और थोड़ी कन्फ्यूजिंग स्ट्रैटेजी के साथ तीन नए फोन लॉन्च किए हैं. इसमें Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 शामिल हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इन तीनों में क्या फर्क है? तो इसका जवाब है लगभग कुछ भी नहीं!
Surveyजी हां, इन तीनों फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स बिल्कुल एक जैसे हैं, फर्क सिर्फ इनके नाम, रंग, कीमत और इन्हें खरीदने की जगह का है. लेकिन इन सबमें जो सबसे बड़ी और अविश्वसनीय बात है, वह है इन बजट फोन्स पर 6 साल तक एंड्रॉयड OS अपडेट का वादा किया गया है.
एक फोन, तीन नाम: जानें कीमत
तो चलिए सबसे पहले इस तिकड़ी की कीमत और उपलब्धता की पहेली को सुलझाते हैं. तीनों ही फोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में आते हैं, लेकिन इनकी कीमत अलग-अलग है.
Samsung Galaxy M07 4G: यह तीनों में सबसे सस्ता है, जिसकी कीमत 6,999 रुपये है. यह Amazon एक्सक्लूसिव है और सिर्फ काले रंग में मिलेगा.
Samsung Galaxy F07 4G: इसकी कीमत 7,699 रुपये है. यह Flipkart एक्सक्लूसिव है और सिर्फ हरे रंग में उपलब्ध होगा.
Samsung Galaxy A07 4G: यह सबसे महंगा है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है. इसे आप Samsung के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं और यह काले, हरे, और हल्के बैंगनी रंगों में मिलेगा.
तो जैसा कि आप देख सकते हैं, एक ही फोन को सैमसंग ने अलग-अलग कीमतों पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के लिए लॉन्च किया है.
फोन के फीचर्स
अब बात करते हैं स्पेसिफिकेशन्स की, जो इन तीनों हैंडसेट्स में बिल्कुल समान हैं. और यहीं पर सैमसंग ने एक गेम-चेंजिंग कदम उठाया है.
सबसे बड़ा हाईलाइट- 6 साल का अपडेट: यह फोन Android 15 पर आधारित One UI 7 के साथ आते हैं और सैमसंग इन पर छह प्रमुख एंड्रॉयड OS अपग्रेड और छह साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रहा है. एक बजट फोन के लिए यह एक अविश्वसनीय वादा है, जो इसे सालों-साल तक अप-टू-डेट और सुरक्षित रखेगा.
सॉफ्टवेयर के अलावा, फोन में 6.7-इंच की बड़ी HD+ डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G99 चिपसेट है, जो इस कीमत पर रोजमर्रा के कामों के लिए काफी अच्छा है. कैमरा के लिए 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, और यह IP54 रेटिंग के साथ भी आता है.
यह भी पढ़ें: बड़े बूढ़े ही नहीं..कोई भी हो सकता है डिजिटल स्कैम का शिकार! जानें स्कैमर्स कैसे आपके दिमाग को कर लेते हैं हैक
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile