Samsung ने Galaxy A12, A22, A32, A42, A52, A62, A72, A8 और A92 के लिए फाइल किया ट्रेडमार्क

Samsung ने Galaxy A12, A22, A32, A42, A52, A62, A72, A8 और A92 के लिए फाइल किया ट्रेडमार्क
HIGHLIGHTS

साल 2020 और 21 में लॉन्च हो सकते हैं ये डिवाइस

Galaxy Note 10 Lite आने वाले दिनों में हो सकता है पेश

Samsung की Galaxy A-series और नई Galaxy M-सीरीज़ के कई फोंस हम 2019 में देख चुके हैं और यूज़र्स ने इन्हें काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी दी है। हाल ही में रिपोर्ट सामने आई थी कि Samsung अपनी Galaxy A-series और नई Galaxy M-सीरीज़ स्मार्टफोंस पर काम कर रहा है। ये फोंस इस साल की शुरुआत में ही लॉन्च किए जा सकते हैं। एक टिप्स्टर ने Twitter पर खुलासा किया था कि सैमसंग ने Galaxy A-series के आगामी फोंस के लिए ट्रेडमार्क प्राप्त किया है, उम्मीद है कि इन फोंस को 2021 में लॉन्च किया जाए। साउथ कोरिया की SungAm Suh International Patent & Law Firm के साथ यह ट्रेडमार्क फाइल किया गया है।

ट्रेडमार्क फाइलिंग से Galaxy A12, Galaxy A22, Galaxy A32, Galaxy A42, Galaxy A52, Galaxy A62, Galaxy A72, Galaxy A82 और Galaxy A92 मोनिकर्स का पता चला है। अभी इन आगामी फोंस के स्पेक्स की बात करना काफी जल्दी होगा।

2019 में Samsung ने पहली छमाही में Galaxy A सीरीज़ के A10 से A90 तक के फोंस को पेश किया है। वहीं दूसरी छमाही में कम्पनी ने इन फोंस के अपग्रेडेड वर्जन को पेश किया था। कम्पनी इस साल भी इस निति के तहत फोंस ला सकती है। साल 2020 की पहली छमाही में कम्पनी Galaxy A11, Galaxy A21, Galaxy A31, Galaxy A41, Galaxy A51, Galaxy A61, Galaxy A71, Galaxy A81 और Galaxy A91 को लॉन्च कर सकती है। साल के दूसरे हिस्से में इन फोंस के अपग्रेडेड वर्जन जैसे Galaxy A11s, Galaxy A21s, Galaxy A31s आदि पेश किए जाने की उम्मीद है।

आगामी Galaxy A11, Galaxy A31 और Galaxy A41 से जुड़ी कुछ जानकारी नवम्बर में सामने आई थी। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Galaxy Note 10 Lite को Consumer Electronics Show (CES) 2020 टेक इवेंट में पेश किया जा सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo