Samsung का बड़ा ऐलान! सीधे 11000 रुपए सस्ता कर दिया ये महंगा वाला फोन, पहले कभी नहीं बिका इतना सस्ता
अगर आप Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो शायद अब सही समय आ गया है।
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन मॉडल पर ऑफ़िशियली एक लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट की घोषणा की है।
यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है।
अगर आप Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो शायद अब सही समय आ गया है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन मॉडल पर ऑफ़िशियली एक लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट की घोषणा की है। इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट से लैस आता है। इस डिवाइस में Vulkan Engine और बेहतर Ray Tracing है, जो ज्यादा स्मूद और रियलिस्टिक गेमिंग देता है।
SurveySamsung Galaxy S25 डिस्काउंट ऑफर
सैमसंग ने यह घोषणा की है कि सैमसंग गैलेक्सी S25 को खरीदने वाले ग्राहकों को 11000 रुपए का अपग्रेड बोनस मिलेगा, जिसके बाद यह स्मार्टफोन 63000 रुपए (12GB/128GB वर्जन के लिए) में उपलब्ध होगा, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ। यह स्पेशल ऑफर देशभर में Samsung.com, लीडिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। इसके ऑल्टरनेटिव के तौर पर ग्राहक 10000 रुपए का बैंक कैशबैक पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 vs OnePlus Nord 5: लॉन्च डेट, भारत में कीमत, डिजाइन, कैमरा और अन्य की तुलना
इसके अलावा, खरीदारों के पास 8000 रुपए के बैंक कैशबैक के साथ 9 महीनों के लिए नो-कॉस्ट EMI का भी विकल्प है। NBFC यूजर्स इस डील को और भी बेहतर बनाने के लिए Galaxy S25 को 24 महीनों नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। इस हैंडसेट की कीमत असल में 12GB/128GB वैरिएंट के लिए 74,999 रुपए थी।
Galaxy S25 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी एस25 में 6.2-इंच FHD+ डायनेमिक AMOLED 2x 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है, जो 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज ऑफर करता है। इसके कैमरा सेटअप में 50MP OIS वाइड लेंस, 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 10MP टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फ़ी के लिए फ्रन्ट पर 12MP सेंसर है।
यह डिवाइस एक 4000mAh की बैटरी पर चलता है जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। Galaxy S25 एंड्रॉइड 15 के साथ One UI 7 पर काम करता है। कंपनी इसके साथ 7 साल के सॉफ्टवेयर अपडेटस का वादा करती है। इसके अतिरिक्त फीचर्स में IP68 वॉटर रेसिस्टेंस, अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और Wi-Fi 7 कनेक्टिविटी शामिल है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile