JioPhone 3, MediTek Helio Processor के साथ इस महीने हो सकता है लॉन्च

JioPhone 3, MediTek Helio Processor के साथ इस महीने हो सकता है लॉन्च

Reliance Jio इस महीने अपना तीसरी जनरेशन का JioPhone लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार JioPhone 3 मीडियाटेक चिपसेट द्वारा संचालित होगा और 4G सपोर्ट के साथ आएगा।
  
Reliance Jio 12 अगस्त को होने वाली अपनी आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में नए फीचर फोन को पेश करेगा। The Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक, नए 4G फीचर फोन के लिए मीडियाटेक और KaiOS के साथ काम कर रहा है। 
 
रिलायंस जियो मीडियाटेक के साथ मिलकर अब 4G फोन की तैयारी कर रहा है। वर्तमान में जियोफोन के लिए क्वालकॉम और Unisoc चिपसेट के साथ साझेदारी की गई है। आगामी JioPhone 3 को JioPhone 2 की जगह लॉन्च किया जाएगा जिसे Rs 2,999 में सेल किया जाता है।
 
यह 4G फीचर फोन 512MB रैम और 4GB ROM के साथ आएगा और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया जाएगा। Reliance JioPhone 2 में 2.4 इंच की QVGA की डिस्प्ले दी गई है और फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और VGA फ्रंट कैमरा के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस में डुअल SIM, 4G VoLTE, FM रेडियो, ब्लूटूथ और Wi-Fi सपोर्ट करता है और फोन में 2,000mAh की बैटरी दी गई है।
 
कम्पनी के पिछले इवेंट्स को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि JioPhone 3 को AGM के दौरान ही लॉन्च किया जाएगा। इसी दिन Jio GigaFiber सर्विस को भी पेश किए जाने की उम्मीद है। Reliance Jio गीगाफाइबर सर्विस को Rs 500 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo