Redmi Note 8 सीरीज़ के रैम, स्टोरेज और कलर का हुआ खुलासा

Redmi Note 8 सीरीज़ के रैम, स्टोरेज और कलर का हुआ खुलासा
HIGHLIGHTS

Redmi Note 8 सीरीज़ के बारे में हुआ नया खुलासा

नए कलर वैरिएंट्स आए सामने

आगामी Redmi Note 8 सीरीज़ के बारे में हर एक नए दिन नई जानकारी सामने आ रही है। Note 8 और Note 8 Pro फोंस को 29 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। ये फोंस पहले फोंस होंगे जो मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर के साथ आएंगे। Note 8 Pro कम्पनी के पहले 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर फोन के रूप में आ सकता है। एक नए लीक में Redmi Note 8 और Note 8 Pro स्मार्टफोंस की रैम और स्टोरेज का पता चल गया है। लीक में फोंस के कलर वैरिएंट का भी पता चला है।

Redmi Note 8

My Smart Price की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में Redmi Note 8 को 4GB रैम+64GB स्टोरेज, 6GB रैम+64GB स्टोरेज तथा 6GB रैम+128GB स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। फोन को Meteorite Black, Fantasy Blue और White रंगों में लाया जा सकता है। 

जहां तक Redmi Note 8 की बात है, फोन में क्वैड कैमरा सेटअप मिलने वाला है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। फोन में 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी।

Redmi Note 8 Pro

Redmi Note 8 Pro को चीन में 6GB  रैम+ 64GB स्टोरेज, 6GB रैम+128GB स्टोरेज और 8GB रैम+128GB स्टोरेज वैरिएंट में लाया जाएगा और फोन को Hail Green, Fritillaria White और Electro-optic Ash कलर्स में लॉन्च किया जाएगा।

स्मार्टफोन Helio G90T प्रोसेसर द्वरा संचालित होगा। हाल ही में आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि फोन को NFC और IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स के साथ लाएगा। आगम मोबाइल फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। हीटिंग प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए Note 8 Pro को लिक्विड कुलिंग टेक्नोलॉजी के साथ लाया जाएगा।

Redmi Note 8 series के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं मिली है लकिन उम्मीद है कि फोन में 6.3 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी और पिछली सीरीज़ की तरह डिस्प्ले के टॉप पर डॉट नौच होगा। 29 अगस्त को होने वाले इस इवेंट में Redmi अपने पहले स्मार्ट टीवी से भी पर्दा उठाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo