Redmi K30 5G के रिटेल बॉक्स की तस्वीर आई सामने

Redmi K30 5G के रिटेल बॉक्स की तस्वीर आई सामने
HIGHLIGHTS

Redmi K30 5G रिटेल बॉक्स आया सामने

7 जनवरी को सुबह 10 बजे शुरू होगी सेल

Redmi अपने latest Redmi K30 5G स्मार्टफोन को चिन में 7 जनवरी से सेल में लाने वाला है। स्मार्टफोन को इसके 4G मॉडल के साथ दिसम्बर 2019 में लॉन्च किया गया है। Redmi K30 के 4G वैरिएंट को पहले ही सेल में लाया जा चुका है और Redmi K30 5G भी पहले से Xiaomi Mall और अन्य रिटेलर द्वारा प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। मार्किट रिलीज़ से पहले Xiaomi के CEO Lei Jun ने Redmi K30 5G के रिटेल बॉक्स की तस्वीर साझा की है।

Redmi K30 5G के रिटेल बॉक्स पर ग्रेडिएंट कलर में फोन का नाम देखा जा सकता है और इसके साथ वाइट बैकड्रॉप इसे और अच्छा लुक देता है। बॉक्स के एक कॉर्नर में 5G लोगो भी दिया गया है। स्मार्टफोन की सेल चीन में 7 जनवरी को सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगी।

Redmi K30 5G Price

Redmi K30 4G का दाम 1599 yuan (US$ 227 / Rs 16,100 लगभग) है और यह कीमत 6GB RAM + 64GB मॉडल की है। Redmi K30 5G के 6GB RAM + 64GB मॉडल का प्राइस 1999 yuan (US$ 312 / Rs 22,160 लगभग) है।

Redmi K30 Specifications

Redmi K30 को 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और इसका 120Hz रिफ्रेश रेट डिवाइस की बड़ी ख़ासियत में से एक है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। Redmi K30 5G क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे बिल्ट-इन 5G स्टैंड-अलोन और नॉन-स्टैंड अलोन (SA/NSA) sub-6GHz नेटवर्क पर उतारा गया है। दूसरी ओर बात करें Redmi K30 4G की तो यह मॉडल स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट द्वारा संचालित है।

Redmi K30 को 6GB रैम और 8GB रैम विकल्प में लाया गया है। 6GB रैम मॉडल के साथ 64GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज विकल्प मिलेगा जबकि 8GB RAM मॉडल को 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है। सभी मॉडल्स के स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस एंड्राइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है और फोन में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट दिया गया है।

अब बात करें ऑप्टिक्स की तो Redmi K30 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का Sony IMX686 सेंसर दिया गया है और इसका अपर्चर f/1.89 है, वहीं दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है और इसका अपर्चर f/2.2 है। इसके अलावा, तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और चौथा 5MP का मैक्रो सेंसर है। हालांकि, 4G मॉडल में 5MP मैक्रो लेंस के बजाए 2MP मैक्रो लेंस को रखा गया है। फोन के फ्रंट पर 20MP और 2MP का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Redmi K30 साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और फोन में 4500mAh की बैटरी मिल रही है। Redmi K30 5G को 30W फ़ास्ट चार्जिंग दी गई है जबकि 4G मॉडल 27W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आया है।

Redmi K30 वाइट, ब्लू रेड और पर्पल कलर में आया है। Redmi K30 4G वर्जन चीन में 12 दिसम्बर से सेल किया जाएगा जबकि Redmi K30 5G को जनवरी 2020 से सेल किया जाएगा।

वाया

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo