HIGHLIGHTSRedmi 9A की कीमत है Rs 6,799
9 सितंबर को सेल में आएगा Redmi 9A
Amazon पर सेल किया जाएगा Redmi 9A
OnePlus TV 32Y1 - Smarter TV
Android TV with superior craftsmanship and elegant design.
Click here to know more
AdvertisementsRedmi 9A शाओमी के बजट फोंस की लिस्ट में लेटेस्ट फोन है जिसे 9 सितंबर को दोबारा सेल में लाया जाएगा और यह सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Redmi 9A ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G25 SoC और 5,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। फोन के बैक पर सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। डिस्प्ले के टॉप पर एक वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है। फोन तीन रंगों में आता है और Redmi 9A को Amazon, मी.कॉम और मी होम पर सेल किया जाएगा।
Redmi 9A की कीमत की बात करें तो इसके 2GB रैम औRedmi 9A Spर 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 6,799 रखी गई है जबकि 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 7,499 रखी गई है।
Redmi 9A की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 6.53 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन को औरा 360 डिज़ाइन दिया गया है और यह यूनीबॉडी 3D डिजाइन के साथ आया है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G25 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और गेमिंग के लिए इसमें हाइपर इंजन गेम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यूजर्स को स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड दिया गया है।
रेडमी 9A एंडरोइड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए आपको फोन में 13MP का AI रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ एक LED फ्लैश मौजूद है। कैमरा में कई फोटोग्राफी मोड भी दिए गए हैं और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा रखा गया है जो फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है।
बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है और इसे 10W के फास्ट चार्जर के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी दो दिन तक चलेगी। फोन 24 घंटे का विडियो प्ले ऑफर करेगा और फोन को P2i कोटिंग दी गई है जो इसे पानी से बचाती है।
Price: |
![]() |
Release Date: | 12 Mar 2020 |
Variant: | 128GB4GBRAM , 32GB3GBRAM |
Market Status: | Launched |
टॉप प्रोडक्ट्स
पोपुलर मोबाइल फोंस
सारे पोस्ट देखेंहॉट डील्स
सारे पोस्ट देखेंDigit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार