आज शाम 8 बजे फिर सेल में आ रहा Redmi 7A

आज शाम 8 बजे फिर सेल में आ रहा Redmi 7A

जहां आज Redmi 7A को Flipkart के साथ Mi.com पर भी दोपहर 12 बजे सेल के लिए उतारा गया था वहीँ फिर अब शाम के 8 बजे इस फ़ोन को दोबारा उन्हीं ऑफर्स के साथ Flipkart के ज़रिए सेल पर उतारा जायेगा। यूज़र्स के लिए एक्सचेंज ऑफर भी लाया गया है। फ़ोन में आपको 5.45-inch HD+ display, Snapdragon 439 SoC चिपसेट मिलता है।

Redmi 7A की भारत में कीमत और सेल ऑफर्स

Redmi 7A की भारत में कीमत Rs. 5,799 है जिसमें आपको 2GBRAM + 16GB storage मिलता है। इसके साथ ही इसके 2GB RAM + 32GB storage वैरिएंट की कीमत Rs. 5,999 है। आप इस फ़ोन को Matte Black, Matte Blue, और Matte Gold कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि यह फ़ोन की प्रमोशनल प्राइसिंग है जो केवल जुलाई तक ही वैलिड है।

वैसे इसकी लॉन्च कीमत Rs. 5,999 (16GB) और Rs. 6,199 (32GB) है। वहीँ Mi.com ने इस फ़ोन की खरीद पर Rs. 2,200 cashback और जियो सब्सक्राइबर्स के लिए 125GB additional data लिस्ट किया है। Redmi 7A की खरीद पर यूज़र्स को एक्सचेंज ऑफर और Mi Protect, Rs. 399  कीमत में दिया जा रहा है। Flipkart से खरीदने वाले यूज़र्स को 5% कैशबैक Flipkart Axis Bank credit card पर दिया जा रहा है। साथ ही 5%डिस्काउंट Axis Bank Buzz credit card पर भी दिया जा  रहा है।

इसमें आपको no-cost EMI exchange discount, Complete Mobile Protection Rs.199 और Rs. 2,250 का buyback value Rs. 49 में दिया रहा है।

Redmi 7A Specifications

फोन में 5.45-इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और यह एक HD+ डिस्प्ले है।Redmi 7A डिवाइस को पॉलीकार्बोनेट बैक दिया गया है और इसे स्प्लेश प्रुफ बनाने के लिए P2i नेनो-कोटिंग दी गई है। Xiaomi Redmi 7A को एंडरोइड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 पर लॉन्च किया गया है। रेडमी 7A को स्नैपड्रेगन 439 ओक्टा-कोर चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है जो 2.0GHz पर क्लोक्ड है।

डिवाइस में डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया गया है और बढ़िया कॉलिंग के लिए 4G VoLTE मिल रहा है।Xiaomi ने डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX486 सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

हैंडसेट के बैक पर फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है और साथ ही यह AI-आधारित फेस अनलॉक भी सपोर्ट करता है। कनैक्टीविटी के लिए डिवाइस में ड्यूल-सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लुटूथ 4.2, GPS, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo