Redmi 15C 5G की भारत लॉन्च डेट कन्फर्म, इस दिन देगा दस्तक, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

Redmi 15C 5G की भारत लॉन्च डेट कन्फर्म, इस दिन देगा दस्तक, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

अगर आप एक नया और सस्ता 5G स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो Xiaomi आपके लिए दिसंबर की शुरुआत में ही एक बड़ा तोहफा लेकर आ रहा है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर Redmi सीरीज के नए सदस्य, Redmi 15C 5G की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. Redmi 15C 5G को भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कंपनी का यह नया फोन न सिर्फ बजट-फ्रेंडली होगा, बल्कि इसमें 120Hz डिस्प्ले और 6000mAh की बड़ी बैटरी जैसे दमदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है. Amazon पर इसकी माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है. आइए, जानते हैं इस आने वाले बजट 5G फोन के बारे में सबकुछ.

3 दिसंबर को उठेगा पर्दा

Xiaomi के सब-ब्रांड ने X पर एक पोस्ट में पुष्टि की कि Redmi 15C 5G भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसे एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल के अंदर रखे गए डुअल रियर कैमरा यूनिट की सुविधा के लिए टीज किया गया है. कंपनी ने फोन के फीचर्स को धीरे-धीरे रिवील करने का एक टाइमलाइन भी शेयर किया है.

कंपनी 28 नवंबर को फोन का डिजाइन रिवील करेगी. जबकि 29 नवंबर को बैटरी क्षमता का खुलासा किया जाएगा. 30 नवंबर डिस्प्ले फीचर्स सामने आएंगे. 1 और 2 दिसंबर को मल्टीटास्किंग और ‘कोर मेमोरीज’ (संभवतः कैमरा या स्टोरेज) के बारे में जानकारी दी जाएगी.

क्या होगी कीमत? (लीक्स)

हाल ही में, Redmi 15C 5G की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हुए थे. लीक्स के अनुसार 4GB RAM + 128GB वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपये जबकि 6GB RAM + 128GB की कीमत 13,999 रुपये और टॉप मॉडल (8GB RAM + 128GB) की कीमत 14,999 रुपये हो सकती है.

दमदार स्पेसिफिकेशन्स की उम्मीद

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, Redmi 15C 5G में HD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच का बड़ा LCD पैनल होने की उम्मीद है. यह MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे 8GB तक LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, यह भारत में Android 15 पर आधारित HyperOS 2 पर चल सकता है. और सबसे खास बात, इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है, जो लंबे बैकअप का वादा करती है.

यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा, भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15R, साथ में ये प्रोडक्ट भी होगा पेश, जानें सभी डिटेल्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo