Realme X3 SuperZoom हुआ लॉन्च, चार कैमरा और 30W डार्ट चार्ज से लैस

Realme X3 SuperZoom हुआ लॉन्च, चार कैमरा और 30W डार्ट चार्ज से लैस
HIGHLIGHTS

Realme X3 SuperZoom यूरोप में हुआ लॉन्च

दाम है 499 Euros (Rs 41,400 लगभग)

30W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग से लैस

Realme ने यूरोप में अपना Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 499 Euros (Rs 41,400 लगभग) रखी गई है और इस वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। रंगों की बात करें तो ग्लेशियर ब्लू और आर्कटिक व्हाइट कलर में आया है। फोन को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Realme X3 SuperZoom Specs

Realme X3 SuperZoom में 6.6 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले को कोरनिंग गोरीला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। डिस्प्ले के फ्रंट पर पंच-होल मॉड्यूल दिया गया है जिसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

फोन स्नैपड्रैगन 855+ SoC द्वारा संचालित है जिसे 12GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.0 स्टोरेज दिया गया है। फोन में साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।

Realme X3 SuperZoom क्वाड रियर कैमरा से लैस है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है (f/1.8 अपर्चर), 8 मेगापिक्सल का सेन्सर, 2 मेगापिक्सल का सेन्सर शामिल है और साथ ही 8 मेगापिक्सल का एक पेरीस्कोप लेंस शामिल है। फोन के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो Sony IMX616 सेन्सर है और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 30W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और 55 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज कर सकती है। फोन Android 10 के साथ realme UI पर काम करता है। कनैक्टिविटी के लिए 5G SA/ NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax, ब्लुटूथ 5.1, ड्यूल-फ्रिक्वेन्सी GPS, NFC, USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं। इसका मेजरमेंट 163.9×75.8×9.4mm और वज़न 195 ग्राम है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo