Realme Narzo N53 की बैटरी, फास्ट चार्जिंग और कैमरा डिटेल्स आईं सामने, लॉन्च से है बस कुछ दिन दूर

HIGHLIGHTS

Realme Narzo N53 भारत में 18 मई को हो रहा है लॉन्च

लॉन्च से एक हफ्ते पहले Realme ने टीज़ की फोन की बैटरी, चार्जिंग स्पीड और कैमरा डिटेल्स

हैंडसेट को गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शंस में किया जा सकता है पेश

Realme Narzo N53 की बैटरी, फास्ट चार्जिंग और कैमरा डिटेल्स आईं सामने, लॉन्च से है बस कुछ दिन दूर

Realme भारत में 18 मई को Narzo N53 लॉन्च करने वाला है। अब लॉन्च से बस कुछ ही दिन पहले इस अपकमिंग पेशकश की माइक्रोसाइट से फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। हैंडसेट के बैक पैनल डिजाइन को हम पहले ही देख चुके हैं। कंपनी का दावा है कि यह रियलमी का अब तक का सबसे पतला फोन होगा। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

टीज़र में सामने आए Realme Narzo N53 के ये स्पेक्स

लेटेस्ट टीज़र से पुष्टि हो गई है कि Realme Narzo N53 5,000mAh बैटरी के साथ आएगा जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी केवल 34 मिनट में 50% चार्ज हो सकती है। डिवाइस को ओवर-टेम्परेचर प्रोटेक्शन दिया जाएगा। टीज़र से यह भी पता चला है कि अपकमिंग फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा होगा जिसे एक सेकंडरी लेंस और LED फ्लैश के साथ पेयर किया जाएगा।  

पिछले टीज़र्स के मुताबिक Narzo N53 का डिजाइन पिछली जनरेशन के आईफोन प्रो मॉडल्स से मिलता-जुलता होगा। कहा गया है कि बैक पैनल पर गोल्ड फिलामिंट कोटिंग और कैलिफोर्निया सनशाइन डिजाइन होगा। Realme Narzo N53 7.49mm पतला होगा। 

लीक्स से सुझाव मिला है कि स्मार्टफोन 4GB + 64GB और 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशंस में आएगा। इसमें 16GB डायमेमिक वर्चुअल रैम भी मिलेगी। हैंडसेट गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शंस में आने की उम्मीद है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo