Realme NARZO 80 Pro 5G के लॉन्च को लेकर बड़ी जानकारी लीक, देखें कब मारेगा एंट्री
Realme NARZO 80 Pro 5G के लॉन्च को लेकर एक नया टीजर सामने आया है।
इस फोन को अब जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
Amazon India पर एक माइक्रोसाइट लाइव है, इसके अनुसार फोन जल्द लॉन्च हो सकता है।
Realme अपने Realme NARZO 80 Pro 5G स्मार्टफोन को इंडिया में जल्द लॉन्च कर सकता है। फोन को लेकर Amazon India पर एक माइक्रोसाइट लाइव है, जो कहती है कि फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा फोन के कुछ डिटेल्स भी सामने आए हैं। आइए जानते है कि आखिर Realme का यह फोन कब लॉन्च होने वाला है, इसके अलावा इसमें आपको क्या मिल सकता है।
SurveyRealme NARZO 80 Pro 5G का इंडिया लॉन्च
Realme NARZO 80 Pro 5G सेगमेंट का पहला ऐसा फोन होने वाला है, जो MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर होने वाला है। इस फोन को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि AnTuTu V10 बेंचमार्क साइट पर 780K+ पॉइंट्स मिले हैं। इसका मतलब है कि फोन परफॉरमेंस के मामले में दमदार हो सकता है। स्कोर आदि को देखकर तो यही कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi के Birthday पर देख डालिए उनकी 5 सुपरहिट फिल्में, चौथी वाली में पार कर डाली थी सारी हदें
Experience a new era of speed! 🔥#realmeNARZO80Pro5G debuts Dimensity 7400 for next-level speed with a blazing 780K+ AnTuTu score for next-level performance.
— realme narzo India (@realmenarzoIN) March 24, 2025
Coming soon—stay tuned!https://t.co/jgum9xkXlx pic.twitter.com/G3KXfs1LAS
इस प्रोसेसर को देखें तो इसमें आपको Four Cortex A78 cores मिलने वाले हैं जो 2.60GHz पर मिलते हैं, इसके अलावा इसमें आपको फोर कॉर्टेक्स A55 कोर्स 2.0 GHz पर मिलते हैं। इसके अलावा फोन में Mali-G615 MP2 GPU मिलता है। रियलमी फोन को लेकर कंपनी का कहना है कि इस फोन पर आप गेमिंग के उच्च स्तर पर जा सकता है, इसमें आपको कोई डिले या फ्रेम ड्रॉप नहीं होने वाले हैं। इसके अलावा Amazon India पर Realme NARZO 80 Pro 5G को लेकर यह भी जानकारी मिल रही है कि फोन 20000 रुपये के सेगमेंट में पेश किया जा सकता है।
इसके अलावा इस फोन को Realme India e-Store पर सेल किया जाने वाला है। इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट आदि में ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि फोन में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ साथ 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल मिलने वाला है। इस फोन को Racing Green, Speed Silver और Nitro Orange कलर में पेश किया जा सकता है।
इसके अलावा, इस फोन में आपको एक फ्लैट 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा भी हो सकता है। फोन में आपको एक 6000mAh की बैटरी के साथ साथ अन्य कई फीचर मिल सकते हैं। इस फोन को Realme NARZO 70 Pro 5G की ही पीढ़ी के नए फोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। Realme के Narzo 70 Pro को इंडिया में 19,999 रुपये के शुरुआती प्राइस में लॉन्च किया गया था।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile