Narzo 50 को 24 फरवरी को किया जा सकता है लॉन्च, करीब Rs 15,990 होगी कीमत

Narzo 50 को 24 फरवरी को किया जा सकता है लॉन्च, करीब Rs 15,990 होगी कीमत
HIGHLIGHTS

Narzo 50 को 24 फरवरी को किया जा सकता है लॉन्च

Amazon पर सेल किया जाएगा Narzo 50

मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट द्वारा संचालित होगा Narzo 50

realme ने अपने Narzo 50 स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज़ करना शुरू कर दिया है हालांकि, अभी तक लॉन्च की पुष्टि नहीं हुई है। 91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, Realme Narzo 50 को 24 फरवरी को पेश किया जाएगा। जल्द ही फोन के लॉन्च की तारीख भी सामने आ सकती है क्योंकि फोन को पहले ही अमेज़न इंडिया (Amazon India) पर देखा जा चुका है। फोन को परफॉर्मेंस बूस्ट के स्लोगन के साथ प्रमोट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अमेज़न पर आज बढ़िया दाम में मिल रहे हैं ये प्रोडक्ट्स, देखें बेस्ट प्राइस

Realme Narzo 50 के अनुमानित स्पेक्स

Realme Narzo 50 मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट द्वारा संचालित है और फोन को 4+64GB व 6+128GB वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा और फोन में स्पीड ब्लैक और स्पीड ब्लू कलर में पेश किया जाएगा।

डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी जिसे 33W का चार्जर दिया जाएगा जो USB-C पोर्ट के ज़रिए चार्जिंग करेगा।  

फोन में 50MP+ 2MP+ 2MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित realme UI 3.0 पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें: थिएटर में रिलीज़ के बाद इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर देख सकेंगे Gangubai Kathiawadi, RRR जैसी फिल्में

Realme Narzo 50 की अनुमानित कीमत

Realme Narzo 50 को 4+64GB और 6+128GB वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसकी कीमत क्रमश: Rs 15,990 और Rs 17,999 होगी। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo