Realme Narzo 30 4G और Narzo 30 5G भारत में हुए लॉन्च, लॉन्च ऑफर में जुड़ा Rs 500 का डिस्काउंट

Realme Narzo 30 4G और Narzo 30 5G भारत में हुए लॉन्च, लॉन्च ऑफर में जुड़ा Rs 500 का डिस्काउंट
HIGHLIGHTS

Narzo 30 4G, Narzo 30 5G भारत में लॉन्च हुए

Rs 12,499 में लॉन्च हुआ Narzo 30 4G

30 जून को सेल किया जाएगा Narzo 30 5G

Realme ने भारत में नए Narzo 30 4G, Narzo 30 5G फोंस को लॉन्च कर दिया है। Realme Narzo 30 के 4जी और 5जी मॉडल ने Narzo 30A और Narzo 30 Pro 5G को जॉइन किया है जिन्हें भारत में फरवरी में लॉन्च किया गया था।

REALME NARZO 30 4G PRICE AND SPECIFICATIONS

Realme Narzo 30 4G में 6.5 इंच की फुल HD+ 2400 x 1080 पिक्सल की डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन के टॉप पर पंच-होल नौच कटआउट दिया गया है जो टॉप लेफ्ट कोर्नर पर उपलब्ध है। इस कटआउट में सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की मोटाई 9.4mm है और इसका वज़न 192 ग्राम है।

Realme Narzo 30 4G

फोन मीडियाटेक हीलियो G95 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जिसे माली-G76 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन में 6GB रैम व 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करेगा।

Narzo 30 4G में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेन्सर का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा से आप 30FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग की जा सकती है और इसे EIS सपोर्ट भी दिया गया है।

Realme Narzo 30 4G में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है और फोन के साथ 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।

Realme Narzo 30 4G के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 12,499 है और फोन के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 14,499 में पेश किया गया है।  

REALME NARZO 30 5G PRICE AND SPECIFICATIONS

Realme Narzo 30 5G में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन के फ्रंट पर सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट दिया गया है। फोन का मेजरमेंट 8.5mm और वज़न 185 ग्राम है।

Realme Narzo 5G 

फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जो कि ओक्टा-कोर CPU है और इसे Mali-G57 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन में 6GB रैम व 128GB स्टोरेज मिल रहा है जिसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन रियलमी UI 2.0 पर काम करता है जो एंडरोइड 11 पर आधारित है।

Realme Narzo 30 5G में 4G मॉडल की तरह ही कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।  

Realme Narzo 5G की कीमत Rs 15,999 है और इसकी सेल 30 जून से शुरू होगी। फोन को रियलमी इंडिया स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल किया जाएगा। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत Narzo 5G को Rs 500 डिस्काउंट के साथ सेल किया जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo