14 हज़ार डिस्काउंट के साथ मिल रहा है 36 हज़ार वाला यह realme फोन

14 हज़ार डिस्काउंट के साथ मिल रहा है 36 हज़ार वाला यह realme फोन
HIGHLIGHTS

realme GT NEO 2 फ्लिपकार्ट पर बढ़िया डिस्काउंट के साथ उपलब्ध

कैसे 14 हज़ार डिस्काउंट के साथ खरीदें realme GT NEO 2

देखें realme GT NEO 2 पर आज का ऑफर

Flipkart पर पिछले महीने लगातार सेल का सिलसिला जारी रहा है और लोगों ने इसका जमकर फायदा भी उठाया। हालांकि अब भी बहुत से ग्राहक ऐसे हैं जो कई प्रोडक्टस खरीदने से रह गए हैं। ऐसे में फ्लिपकार्ट (Flipkart) अक्सर अपने प्रोडक्टस पर बढ़िया डिस्काउंट व एक्स्चेंज ऑफर (discount and exchange offer) देता रहता है। आज भी हम realme GT NEO 2 पर मिल रहे ऐसे ही एक बढ़िया ऑफर की बात कर रहे हैं। चलिए इससे पहले जानते हैं इसके स्पेक्स के बारे में…यह भी पढ़ें: बैटरी चार्ज करने की नहीं होगी टेंशन, इस स्कीम के साथ लॉन्च होगा नया इलैक्ट्रिक स्कूटर

realme GT NEO 2 Specs

जीटी (GT) नियो (Neo) 2 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है। रियलमी (Realme) ने कहा कि जीटी (GT) नियो (Neo) 2 का कूलिंग सिस्टम डायमंड जेल मटेरियल का इस्तेमाल करता है, जो कंपनी का सबसे बड़ा हीट डिसिप्लिन टैंक है। यहां से खरीदें

realme gt neo 2

रियलमी (Realme) जीटी (GT) नियो (Neo) 2 में 6.62 इंच का फुल-एचडी+ सैमसंग ई4 एमोलेड डिस्प्ले है जो पंच-होल डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और 600Hz का टच सैंपलिंग रेट है, जो इस कीमत पर एक फोन के लिए बहुत अधिक है। फोन में HDR10+ के लिए भी सपोर्ट मौजूद है, लेकिन Dolby Vision तकनीक और बेहतर हो सकती थी। आप अन्य तरीकों के अलावा, अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग करके फोन को अनलॉक कर फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिल रही है, जो 65W चार्जिंग (charging) के साथ मिल रही है, इसके माध्यम से आपको फोन को जल्दी से चार्ज करने में मदद मिलती है। यह भी पढ़ें: पुराना टू-व्‍हीलर खरीदने से पहले जरूर जान लें ये बातें, कहीं झांसे में न फंस जाना

realme gt neo 2

realme GT NEO 2 की कीमत और ऑफर

realme GT NEO 2 की कीमत की बात करें तो यह डिवाइस का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट है। इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर Rs 35,999 में सेल किया जा रहा है। हालांकि अगर आपका पुराना फोन सही कंडीशन में है तो आप इसे एक्स्चेंज कर के Rs 14 हज़ार तक का डिस्काउंट (discount on smartphone) पा सकते हैं जिसके बाद फोन की कीमत बेहद कम हो जाएगी। यह भी पढ़ें: अगर आपके पास भी है Apple का यह महंगा फोन, तो फ्री सर्विस का उठाया सकते हैं लाभ, देखें कैसे

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo