अंडरवॉटर कैमरा मोड वाले स्मार्टफोन पर ताबड़तोड़ छूट, 6 हजार का कूपन ऑफर, खरीदने से पहले देखें स्पेशल फीचर्स
पिछले साल Realme ने भारतीय मार्केट में GT 7 Pro को लॉन्च किया था.
यह देश का पहला स्मार्टफोन था जिसमें अंडरवॉटर कैमरा मोड दिया गया था.
अमेज़न इस डिवाइस पर 6,000 रुपये का भारी कूपन डिस्काउंट भी दे रहा है.
पिछले साल Realme ने भारतीय मार्केट में GT 7 Pro को लॉन्च किया था, जो देश का पहला स्मार्टफोन था जिसमें अंडरवॉटर कैमरा मोड दिया गया था. लॉन्च के समय इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये थी. लेकिन अब यह स्मार्टफोन Amazon पर 50,998 रुपये में उपलब्ध है. यानी कीमत में सीधे 9,001 रुपये की गिरावट आई है.
Surveyइसके अलावा, अमेज़न पर इस डिवाइस पर 6,000 रुपये का भारी कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिससे कुल छूट 15,001 रुपये हो जाती है (9001 रुपये की सीधी छूट + 6000 रुपये का कूपन).
ग्राहक इसे 2,549 रुपये तक के कैशबैक ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं. साथ ही, एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है. हालांकि, एक्सचेंज पर मिलने वाली छूट आपके पुराने फोन के ब्रांड, कंडीशन और एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगी.
Realme GT 7 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर
डिस्प्ले: इस फोन में 6.78 इंच का 8T LTPO OLED Plus डिस्प्ले मिलता है, जो 2780×1264 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स तक जाती है.
परफॉर्मेंस और स्टोरेज: फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन-सीरीज़ के इलीट चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसिंग को सुनिश्चित करता है. डिवाइस 16GB तक की LPDDR5X रैम और 512GB तक की UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
कैमरा सेटअप: रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है.
बैटरी और सॉफ्टवेयर: फोन 5800mAh की बड़ी बैटरी लगी हुई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह फोन Android 15 आधारित Realme UI 6.0 पर रन करता है.
सिक्योरिटी और ड्यूरैबिलिटी: फोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसमें IP68 व IP69 की डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग भी है.
स्पेशल फीचर: अंडरवॉटर कैमरा मोड इसका सबसे खास फीचर है, जो इसे बाकी फोन्स से अलग बनाता है।
यह भी पढ़ें: iQOO Z10R बनाम CMF Phone 2 Pro: कौन सा फोन आपके लिए रहेगा बेस्ट? परफॉरमेंस, कैमरा, बैटरी की तुलना
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile