5000mAh बैटरी के साथ रियलमी का एंट्री लेवल फोन हुआ लॉन्च, जानें इसके टॉप फीचर्स

5000mAh बैटरी के साथ रियलमी का एंट्री लेवल फोन हुआ लॉन्च, जानें इसके टॉप फीचर्स
HIGHLIGHTS

वियतनाम में लॉन्च हुआ Realme C21Y

Realme C21Y में मिल रही है 5000mAh की बैटरी

Realme C21Y में दिया गया है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

Realme ने अपनी C-सीरीज में एक नए फोन C21Y को लॉन्च किया है। फोन ने वियतनाम में एंट्री लेवल स्मार्टफोन के तौर पर एंट्री ली है। फोन को 5000mAh की बड़ी बैटरी और बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। चलिए जानते हैं इसके बारे में…

Realme C21Y की कीमत और उपलब्धता

C21Y के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 3,240,000 वियतनाम डाँग में लॉन्च किया गया है जबकि फोन के 4GB रैम वेरिएंट को 3,710,000 वियतनामी डाँग में पेश किया गया है। दोनों ही मॉडल वियतनाम में सेल के लिए उपलब्ध हैं और अगले हफ्ते से इन्हें श्री लंका में भी सेल किया जाएगा।

Realme C21Y स्पेसिफिकेशन

Realme C21Y में 6.5 इंच की HD+ की ड्ड्रायूप नौच डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और इसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन UNISOC 6T10 ओक्टा-कोर प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन में केवल 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज ही मिल रहा है जिसे आप माइक्रो SD कार्ड से बढ़ा सकते हैं।

कैमरा की बात करें तो Realme C21 में 13MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसके साथ एक 2MP का रेट्रो सेन्सर और 2MP का मोनो सेन्सर शामिल है। यानि Realme C21Y में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर 5MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन में आपको स्प्लेश रेसिस्टेंट P2i कोटिंग भी मिलती है।

Realme C21Y एंडरोइड 10 पर आधारित रियलमी UI पर काम करता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5, और GPS मिल रहे हैं।  

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo