Realme 6i और Redmi Note 9 कीमत, स्पेक्स और फीचर्स के मामले में हैं कितने अलग?

Realme 6i और Redmi Note 9 कीमत, स्पेक्स और फीचर्स के मामले में हैं कितने अलग?
HIGHLIGHTS

हमने Realme 6i और Redmi Note 9 के बीच तुलना की है

Realme 6i की कीमत Rs 12,999 से शुरू होती है

Redmi Note 9 भारत में Rs 11,999 में आता है

Realme 6i कुछ समय पहले भारत में लॉन्च किया गया है और इसकी तुलना में पहले ही Xiaomi ने बजट सेगमेंट में अपना Redmi Note 9 फोन भी उतार दिया है। Realme 6i की कीमत Rs 12,999 से शुरू होती है और डिवाइस में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मितली है, साथ ही डिवाइस में फास्ट चार्जिंग भी दी गई है। Redmi Note 9 को भी हाल ही में लॉन्च किया गया है और दोनों फोंस की कीमतों में Rs 1,000 का अंतर है।

चलिए जानते हैं कि Realme 6i और Redmi Note 9 को किस तरह स्पेक्स और कीमत के मामले में टक्कर देते हैं…

Realme 6i Vs Redmi Note 9: कीमत

Realme 6i के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 12,999 रखी गई है जबकि 6GB/64GB मॉडल की कीमत Rs 14,999 रखी गई है। Xiaomi Redmi Note 9 स्मार्टफोन को भारत में Rs 11,999 की शुरूआती कीमत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा आपको बता देते है कि अगर आप इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए Rs 13,499 अदा करने होंगे। इसके साथ ही अगर आप इस मोबाइल फोन का 6GB  रैम आर 128GB स्टोरेज मॉडल लेना चाहते है तो आपको बता देते हैं कि आप इसे Rs 14,999 की कीमत में ले सकते हैं।

Realme 6i Vs Redmi Note 9: डिस्प्ले

Realme 6i में 6.5 इंच की फुल HD+ डिसिपलय दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और इसके टॉप-लेफ्ट कोर्नर पर पंच-होल दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा को जगह दी गई है। डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और यह 90Hz हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है। स्क्रीन के टॉप पर गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Xiaomi Redmi Note 9 स्मार्टफोंस के फीचर्स की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फ़ो में आपको एक 6.53-इंच की डिस्प्ले मिल रही है, यह एक FHD+ (2340×1080 पिक्सेल वाली स्क्रीन है, फोन में आपको एक पंच होल कटआउट भी मिल रहा है, जो आप फोन के टॉप-राईट कॉर्नर पर देख सकते हैं, इसमें ही आपको सेल्फी कैमरा भी नजर आ रहा है।

Realme 6i Vs Redmi Note 9: कैमरा

Realme 6i फोन के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का दूसरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा और चौथा 2MP का डेप्थ सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा से 30FPS पर 4K UHD शूट कर सकते हैं और इसे gyro-EIS सपोर्ट दिया गया है। Redmi Note 9 में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है। यह कैमरा आपको एक 48MP प्राइमरी कैमरा, एक 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, एक 2MP मैक्रो कैमरा और एक 2MP डेप्थ सेंसर के रूप में मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक 13MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। 

Realme 6i Vs Redmi Note 9: परफॉर्मेंस

फोन मीडियाटेक हीलियो G90T चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे ओक्टा-कोर CPU और Mali-G76 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन में 6GB रैम और 6GB स्टोरेज मिलता है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi Note 9 में आपको MediaTek Helio G85 चिपसेट मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको ओक्टा-कोर CPU मिल रहा है, जो Mali-G52 GPU के साथ कपल किया गया है। फोन में आपको 4GB तक की रैम मिल रही है, इसके अलावा स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको 128GB तक स्टोरेज मिल रही है। इस स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं. फोन को MIUI 11 पर लॉन्च किया गया है।

Realme 6i Vs Redmi Note 9: बैटरी

Realme 6i में 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर भी दिया गया है। Redmi Note 9 मोबाइल फोन में आपको सभी बेसिक सेंसर भी मिल रहे हैं, इसके अलावा आपको कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और Bluetooth 5.0 भी मिल रहा है, इसके अलावा USB Type C पोर्ट भी फोन में शामिल है। फोन में आपको एक 5020mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है, जो 18W की फ़ास्ट चार्जिंग और 22.5W के एडाप्टर के साथ मिल रही है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo