Realme ने अपने चार लोकप्रिय फोंस के दाम बढ़ाए

Realme ने अपने चार लोकप्रिय फोंस के दाम बढ़ाए
HIGHLIGHTS

Realme 6, Realme C2 हुए महंगे

Realme 5i और Realme 5s की कीमतें भी बढ़ी

Realme ने भारत में अपने Realme 6, Realme C2, Realme 5i और Realme 5s स्मार्टफोंस के दाम बढ़ा दिए हैं। इन फोंस की नई कीमतें रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुकी हैं।

Realme 5s का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट Rs 11,999 में मिलता है जिसकी कीमत पहले Rs 10,999 थी। Realme 5s का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट अब Rs 11,999 के बजाए Rs 12,999 में मिल रहा है। Realme 5s फोन में आपको एक 6.5-इंच की मिनी ड्राप डिस्प्ले मिल रही है, इस मोबाइल फोन को दो अलग अलग वैरिएंट्स में खरीदा जा सकता है।  Realme 5s फोन में आपको स्नेपड्रैगन 665 चिपसेट मिल रहा है। Device को एंड्राइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6 के साथ लॉन्च किया गया है।

Realme 6 4GB+64GB वेरिएंट अब Rs 14,999 में मिल रहा है। पहले इस वेरिएंट की कीमत Rs 13,999 थी। फोन के दो अन्य वेरिएंट 6GB+128GB और 8GB+128GB क्रमश: Rs 16,999 और Rs 17,999 में उपलब्ध हैं जबकि इनकी पिछली कीमत Rs 15,999 और Rs 16,999 थी। Realme 6 में 6.5" FHD+ डिस्प्ले दी गई है, रियलमी 6 सीरीज़ को 90Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले के साथ लाया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया गया है। Realme 6 के क्वाड कैमरा सेटअप में 64MP का Samsung GW1 प्राइमरी कैमरा, 8MP का वाइड सेंसर, 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। Realme 6 के फ्रंट पर 16MP का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है और फ्रंट कैमरा में ऑटोमेटिक HDR, AI ब्यूटी, पोर्ट्रेट मोड और HDR सेल्फी मोड मिल रहा है।

Realme C2 का 2GB+16GB वेरिएंट Rs 6,499 के बजाए अब Rs 6,999 में मिलेगा। फोन का 2GB+32GB वेरिएंट Rs 6,999 के बजाए अब Rs 7,499 में मिलेगा जबकि 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत Rs 7,499 से बढ़ कर Rs 7,999 हो गई है। Realme C2 मोबाइल फोन 6.1-इंच की ड्यूड्राप नौच के साथ HD+ रेजोल्यूशन की स्क्रीन के साथ आता है। ऑप्टिक्स के तहत Realme C2 में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 13MP का प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है। इसके अलवा फोन में आपको एक 5MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।

बात करें Realme 5i के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की तो इसे Rs 10,999 में खरीदा जा सकता है और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 10,999 से बढ़ा कर Rs 11,999 कर दी गई है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Realme 5i में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है और डिवाइस के टॉप पर एक वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC द्वारा संचालित है और फोन एंड्राइड पाई पर आधारित ColorOS 6.0.1 पर काम करता है और फोन को दो वैरिएंट में लाया गया है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo