Poco लाया 7000mAh बैटरी और 6.9-इंच डिस्प्ले वाला फोन, जानिए कितने में हुआ लॉन्च

HIGHLIGHTS

Poco ने भारतीय बाज़ार में अपने लेटेस्ट M7 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है.

इसमें रिवर्स चार्जिंग और दमदार एआई फीचर्स का सपोर्ट भी है.

फोन के बैक पर 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है.

Poco लाया 7000mAh बैटरी और 6.9-इंच डिस्प्ले वाला फोन, जानिए कितने में हुआ लॉन्च

Poco ने भारतीय बाज़ार में अपने लेटेस्ट M7 सीरीज स्मार्टफोन Poco M7 Plus को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की एक बड़ी खासियत है कि यह सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आया है. साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग और दमदार एआई फीचर्स का सपोर्ट भी है. इतना ही नहीं, इसकी स्क्रीन भी सेगमेंट की अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले है. डिवाइस 15000 रुपए के अंदर की कीमत में लॉन्च हुआ है. आइए इसके सभी स्पेक्स और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं. साथ ही कीमत और उपलब्धता के बारे में भी जानेंगे.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Poco M7 Plus के स्पेक्स और फीचर्स

नया पोको हैंडसेट भारत में एक 6.9 इंच की काफी बड़ी डिस्प्ले के साथ आया है. यह डिस्प्ले 2340×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 144Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 850 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है.

परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर से लैस है जिसे LPDDR4X रैम और UFS 2.2 के साथ पेयर किया गया है. फोन एंड्राइड 15 पर आधारित हाइपर ओएस पर चलता है और इसे 2 ओएस अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: Honor X7c 5G भारत में जल्द 5200mAh के साथ होगा लॉन्च, 2% की चार्जिंग में 75 मिनट तक कर सकेंगे कॉलिंग

अब आ जाते हैं कैमरा डिटेल्स पर, तो फोन के बैक पर 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है. वहीं सामने की तरफ 8MP का सेल्फी सेंसर दिया है. बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें डायनामिक शॉट्स, एआई इरेज़र और एआई स्काई जैसे AI फीचर्स भी शामिल हैं. फोन को पावर देने के लिए इसमें एक 7000mAh की विशाल बैटरी लगाई गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

फोन के अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो इसमें सुरक्षा के लिए एक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. धूल और पानी से हल्के-फुल्के बचाव के लिए यह IP54/IP64 रेटेड है. आखिर में, कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ब्लूटूथ 5.1 और वाईफाई 5 का सपोर्ट मिल रहा है.

Poco M7 Plus की कीमत और उपलब्धता

Poco M7 Plus की शुरुआती कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपए रखी गई है. वहीं इसका 8GB + 128GB मॉडल 14,999 रुपए में आया है. हालांकि, पहली सेल के दौरान यह ग्राहकों को 1000 रुपए के लॉन्च डिस्काउंट के तहत सिर्फ 12,999 रुपए में मिल सकता है. स्मार्टफोन की सेल 19 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसे तीन कलर ऑप्शन्स – क्रोम सिल्वर, कार्बन ब्लैक और एक्वा ब्लू में खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Vivo V60 बनाम Vivo V50: देखें क्या है दोनों फोन्स के बीच के सबसे बड़े 5 अंतर

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo