120Hz OLED डिस्प्ले और 64MP कैमरा वाला POCO F3 GT अगस्त की शुरुआत में किया जाएगा लॉन्च, ये हो सकती है कीमत

120Hz OLED डिस्प्ले और 64MP कैमरा वाला POCO F3 GT अगस्त की शुरुआत में किया जाएगा लॉन्च, ये हो सकती है कीमत
HIGHLIGHTS

POCO F3 GT को जल्द किया जाएगा लॉन्च

POCO F3 GT दरअसल रेडमी K40 गेमिंग एडिशन का ही रीब्रांडेड वर्जन होगा

POCO भारत में नए F3 GT मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। 91mobiles के मुताबिक, हैंडसेट को अगस्त के शुरुआती 10 दिनों में लॉन्च किया जाएगा यानि 11 अगस्त को फोन को लॉन्च किया जाएगा। POCO F3 GT दरअसल रेडमी K40 गेमिंग एडिशन का ही रीब्रांडेड वर्जन होगा जिसे अप्रैल में चीन में लॉन्च किया गया था।

POCO F3 GT को दी जाएगी 120Hz OLED डिस्प्ले

POCO F3 GT में पंच-होल डिज़ाइन दिया जाएगा। फोन के बॉटम में नोटिसेबल बेज़ेल मिलेंगे। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर मिल रहा है और डस्ट व वॉटर रेसिस्टेंस के लिए के लिए IP53 सर्टिफिकेशन दिया गया है। डिवाइस के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। हैंडसेट में 6.67 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9, रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसे HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है।

POCO F3 GT में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा—वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो स्नैपर मिलेगा। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। POCO F3 GT मीडियाटेक डिमेन्सिटी 1200 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया जाएगा।

यह फोन एंडरोइड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करेगा और 5,065mAh बैटरी के साथ आएगा। फोन में 67W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस को Wi-Fi 6, ब्लुटूथ 5.2, 5G, GPS, और टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

POCO F3 GT कीमत

POCO जल्द ही फोन के लॉन्च के बाद F3 GT स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता से पर्दा उठाएगा। उम्मीद है कि फोन को अगुस्त में लॉन्च किया जाएगा। चीन में लॉन्च हुए Redmi K40 Gaming Edition की कीमत CNY 1,999 (लगभग Rs 23,000) थी।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo