Poco C3 हुआ लॉन्च, कम कीमत में तीन कैमरा, 5000mAh बैटरी

Poco C3 हुआ लॉन्च, कम कीमत में तीन कैमरा, 5000mAh बैटरी
HIGHLIGHTS

Poco C3 को भारत में किया गया लॉन्च

Poco C3 5000mAh बैटरी से है लैस

ट्रिपल कैमरा के साथ आता है Poco C3

Poco C3 को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है जो शाओमी के सब-ब्रांड पोको की ओर से नया बजट फोन है। Poco C3 की तुलना Realme C11, Realme C12 और Realme C15 से होगी। Poco C3 कंपनी का रियलमी की C सीरीज़ के बजट स्मार्टफोंस के लिए जवाब है। हालांकि, कीमत को देखते हुए Poco C3 में फ़िज़िकल फिंगरप्रिंट रीडर नहीं दिया गया है और यूजर्स को फेस अनलॉक या पैटर्न लॉक का सहारा लेना होगा। Poco C3 के लॉन्च के साथ कंपनी अब बजट से लेकर मिड-रेंज तक के फोंस पेश कर रही है जिसकी कीमत Rs 7,499 से शुरू होती है और Rs 16,999 में आने वाले Poco X3 तक जाती है।

Poco C3 कीमत और उपलब्धता

Poco C3 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत Rs 7,499 रखी गई है और 4GB रैम तथा 64GB स्टोरेज वेरिएंट Rs 8,999 में आता है। C3 को 16 अक्तूबर से Flipkart पर सेल किया जाएगा।

Xiaomi Poco C3 स्पेसिफिकेशन

Poco C3 launched in India starting at Rs 7,499

Xiaomi Poco C3 में 6.53 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल रेहगा और इसके टॉप पर वॉटरड्रॉप नौच मिलेगा जो इसे 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करने में मदद करेगा। फोन को ड्यूल टोन फिनिश दिया जाएगा और डिवाइस आर्कटिक ब्लू, मैट ब्लैक और लाईं ग्रीन विकल्प में लाया जाएगा। C3 का मेजरमेंट 9 mm है और इसका वज़न 196 ग्राम है।

Poco C3 मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट द्वारा संचालित होगा जो कि ओक्टा-कोर CPU और PowerVR GE8320 ग्राफिक्स के साथ काम करेगा। फोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह लेटेस्ट MIUI 12 पर काम करता है जो एंडरोइड 10 पर आधारित है और डार्क मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है।

फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/1.8 होगा, दूसरा कैमरा 2MP मैक्रो लेंस और तीसरा 2MP का डेप्थ सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो वॉटरड्रॉप नौच के अंदर मौजूद है।

Poco C3 को 5,000mAh की बैटरी के साथ उतारा गया है लेकिन यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo