पैनासोनिक का 18:9 डिस्प्ले वाला पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

पैनासोनिक का 18:9 डिस्प्ले वाला पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

पैनासोनिक इंडिया ने मंगलवार को पहला 'बिग व्यू डिस्प्ले' स्मार्टफोन - 'एलुगा रे 550' 18:9 एस्पैक्ट रेशियो के साथ भारतीय बाजार में 8,999 रुपये में लॉन्च किया।

पैनासोनिक इंडिया ने मंगलवार को पहला 'बिग व्यू डिस्प्ले' स्मार्टफोन – 'एलुगा रे 550' 18:9 एस्पैक्ट रेशियो के साथ भारतीय बाजार में 8,999 रुपये में लॉन्च किया। इस डिवाइस की स्क्रीन 5.7 इंच की एचडीप्लस आईपीएस डिस्प्ले हैं। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर पांच अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Flipkart ऑफर्स: इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है डिस्काउंट

इस फोन के डिस्प्ले में 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस पिछला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ तथा आठ मेगापिक्सल का अगला कैमरा फ्रंट एलईडी फ्लैश के साथ है।

यह 4जी वीओएलटीई सक्षम फोन है, जिसमें 3,250 एमएएच की बैटरी लगी है। 

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

'रे 550' को कंपनी के खुद के वर्चुअल अस्सिटेंस 'अर्बो' से लैस किया गया है, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग कर यूजर्स के एक्टिविटी पैटर्न को समझ सकता है। 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo