Panasonic Eluga Ray, P85 भारत में लॉन्च हुआ
इस डिवाइस में बैटरी 4000mAh है.
Panasonic ने अपनी Eluga और P सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन Eluga Ray और P85 लॉन्च किये हैं. यह दोनों स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव हैं. Eluga Ray स्पेस ग्रे, गोल्ड और रोज कलर में उपलब्ध है.
SurveyEluga Ray की सबसे बड़ी खासियत इसका बिल्ट इन स्मार्ट असिस्टेंट है. इसे Arbo नाम दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5.0 इंच HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में मीडियाटेक क्वाड-कोर चिपसेट मौजूद है.
इसके अलावा इस डिवाइस में 3GB रैम मौजूद है. इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 16GB मौजूद है. जिसे 64GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है. फ्रंट कैमरा इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल है.
इस डिवाइस में बैटरी 4000mAh है. इसके अलावा इस डिवाइस में USB OTG, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0 और GPS मौजूद है. वहीं P85 स्मार्टफोन में 5.0 इंच HD (720p) डिस्प्ले मौजूद है.
इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा उपलब्ध है. सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 2 मेगापिक्सल कैमरा उपलब्ध है. इस डिवाइस में 4000mAh बैटरी उपलब्ध है. इस डिवाइस में 4G VoLTE सपोर्ट मौजूद है. इस डिवाइस की कीमत Rs 6,999 है.