Oppo जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाला है अपना नया 5G फोन, हो सकता है इस सीरीज़ का हिस्सा
Oppo K Series के अंदर आएगा नया 5G फोन
हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ था Oppo K10 स्मार्टफोन
फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सेल किया जाएगा Oppo का फोन
लोकप्रिय टिप्सटर Mukul Sharma ने ओप्पो (Oppo) के आगामी स्मार्टफोन (upcoming smartphone) की तस्वीरें ट्विटर पर साझा की हैं। उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि आगामी डिवाइस Oppo K Series का हिस्सा होगा। ये फोन Oppo K10 Pro या Oppo K10x हो सकता है जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। चलिए जानते हैं आगामी Oppo K Series 5G स्मार्टफोन के बारे में…
Surveyयह भी पढ़ें: Rs 8,999 के स्पेशल प्राइस पर लॉन्च हुआ Motorola का बजट फोन, कब शुरू होगी सेल
Oppo जल्द ही भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ओप्पो (Oppo) ने हाल ही में भारत में अपना Oppo K10 फोन लॉन्च किया था और कंपनी आने वाले दिनों में Oppo Reno 8 सीरीज़ को लॉन्च करेगी। आगामी स्मार्टफोन 5G क्षमता के साथ आएगा।
Mukul Sharma ने कहा, डिवाइस को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सेल किया जाएगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन की बात करें तो यह थिन और लाइट फोन होगा जिसे साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर का साथ दिया जाएगा। जहां तक लॉन्च की बात है, Oppo का नया K series 5G फोन अगले हफ्ते भारत में लॉन्च हो सकता है।
Oppo K10 को मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था। Oppo K10 में 6.59 इंच की 1080p IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसे होल पंच कट-आउट दिया गया है। ओप्पो ने किसी स्क्रीन प्रोटेक्शन की बात नहीं की है।
फोन स्नैपड्रैगन 680 चिप द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है जिसे बढ़ाया जा सकता है। साथ ही ओप्पो फोन में ही आपको 5GB रैम एक्सपेन्शन की सुविधा दे रहा है। इसके अलावा, डिवाइस एंडरोइड (Android) 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 33W Super VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Vivo ने शुरू किया 200W फास्ट चार्जिंग वाले फोन पर काम, 10 मिनट में पूरा चार्ज होगा फोन
फोटोग्राफी के लिए, Oppo K10 में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP, दूसरा कैमरा 2MP डेप्थ सेन्सर और तीसरा 2MP मैक्रो कैमरा है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
