भारत में आज लॉन्च हो रही है OPPO की 5G Reno 6 सीरीज, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

भारत में आज लॉन्च हो रही है OPPO की 5G Reno 6 सीरीज, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
HIGHLIGHTS

OPPO Reno 6 सीरीज आज होगी लॉन्च

ऐसे देखें OPPO Reno 6 सीरीज का लाइव लॉन्च

फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा OPPO Reno 6 सीरीज

OPPO Reno 6 सीरीज को लेकर पिछले काफी समय से बात चल रही है और आज इन स्मार्टफोंस को भारत में लॉन्च किया जाएगा। सीरीज़ में दो स्मार्टफोंस Reno 6 और Reno 6 Pro शामिल हैं। भारत में ई-कॉमर्स वैबसाइट Flipkart के ज़रिए फोंस को सेल किया जाएगा। Flipkart ने OPPO Reno 6 के लॉन्च से जुड़ा एक डेडिकेटेड माइक्रोस्साइट जारी की है। इससे आगामी स्मार्टफोन के खास फीचर्स का पता चला है।

OPPO Reno 6 सीरीज के लॉन्च को ऐसे देखें

OPPO Reno 6 और OPPO Reno 6 Pro स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में आज दोपहर 3 बजे लॉन्च किए जाएंगे। लॉन्च इवेंट कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है।

OPPO Reno 6 और OPPO Reno 6 Pro इस कीमत में हो सकते हैं लॉन्च

OPPO Reno 6 और OPPO Reno 6 Pro की भारतीय कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन अब तक सामने आई लीक्स व टीजर के मुताबिक अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन भारत में Rs 35000 की शुरुआती कीमत में लॉन्च हो सकते हैं।

OPPO Reno 6 सीरीज स्पेक्स

अगर हम स्पेक्स की बात करें तो आपको बता देते है कि OPPO Reno 6 Pro 5G मोबाइल फोन में आपको एक 6.55-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर मिलता है। इसी प्रोसेसर के द्वारा Realme X7 Max 5G को भी ताकत मिलती है। फोन में आपको 12GB तक की रैम के अलावा 256GB तक की स्टोरेज भी मिलती है। 

हालाँकि अगर हम कैमरा आदि की बात करें तो फोन में आपको एक 64MP का मेन कैमरा मिलता है, इसका साथ देने के लिए फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा भी मिलता है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिलता है, हालाँकि इतना ही नहीं फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। फोन में आपको एक 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है, जो पंच-होल में मौजूद है। इसके अलावा अंत में आपको बता देते है कि फोन में आपको एक 4500mAh की बैटरी भी मिलती है जो 65W की चार्जिंग के साथ आती है। 

हालाँकि अगर हम OPPO Reno 6 स्मार्टफोन की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको 6.43-इंच की एक FHD+ AMOLED स्क्रीन मिल रही है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर मिल रहा है, जो 12GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज की सपोर्ट से लैस है। कैमरा की बात करें तो OPPO Reno 6 Pro 5G की तरह ही OPPO Reno 6 में कैमरा दिया गया है। हालाँकि बैटरी के मामले में इसमें आपको एक 4300mAh की बैटरी 65W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है।  

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo