चीन की फोन निर्माता कंपनी OPPO का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन 10 जून को लॉन्च किया जाएगा. इस डिवाइस के बारे में कई लीक्स सामने आ चुके हैं. अब कंपनी ने इस डिवाइस का एक ऑफीशियल वीडियो पेश किया है.
इस वीडियो में इस डिवाइस का डुअल कैमरा सेटअप और कलर वेरिएंट्स साफ नजर आते हैं. oppo R11 में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 5GB है. इस डिवाइस में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 660 SoC मौजूद है. इस डिवाइस में डुअल रियर कैंमरा सेटअप मौजूद है.
यह कैमरा 20 और 16 मेगापिक्सल होगा. इंबिल्ट स्टोरेज इस डिवाइस में 64GB है. इसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड नूगा 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. Oppo R11 Plus में 6.0 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. डिजाइन के मामले में यह स्मार्टफोन OPPO R11 जैसा ही है.
Expected Price: | ₹35021 |
Release Date: | 10 Jun 2017 |
Variant: | 64GB |
Market Status: | Discontinued |