OPPO A33 (2020) भारत में लॉन्च, Rs 11,990 है इसकी कीमत

OPPO A33 (2020) भारत में लॉन्च, Rs 11,990 है इसकी कीमत
HIGHLIGHTS

Oppo A33 (2020) स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस मोबाइल फोन को कंपनी की A सीरीज के नए मोबाइल फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है

आपको बता देते हैं कि OPPO A33 (2020) स्मार्टफोन को अभी हाल ही में इंडोनेशिया के बाजार में लॉन्च किया गया था

इस मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिलती है, जो 18W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है

Oppo A33 (2020) स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस मोबाइल फोन को कंपनी की A सीरीज के नए मोबाइल फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। अभी हाल ही में इस मोबाइल फोन को लेकर एक पोस्टर भी लीक हुआ था, इसमें इसकी कीमत की डिटेल्स और लॉन्च ऑफर्स भी नजर आई थी। इस पोस्टर से यह भी जानकारी मिल रही है कि इस मोबाइल फोन को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। अब यह पोस्टर का लीक सच में बदल गया है, इसका मतलब है कि भारत में OPPO A33 (2020) को लॉन्च कर दिया गया है। 

आपको बता देते हैं कि OPPO A33 (2020) स्मार्टफोन को अभी हाल ही में इंडोनेशिया के बाजार में लॉन्च किया गया था। इस मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिलती है, जो 18W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। साथ ही फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 460 प्रोसेसर मिल रहा है। फोन में एक पंच-होल डिस्प्ले भी दी गई है, हालाँकि इसमें आपको एक 90Hz रिफ्रेश रेट वाली एक डिस्प्ले भी मिल रही है। OPPO A33 (2020) मोबाइल फोन में आपको एक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा इस मोबाइल फ़ोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है। इस मोबाइल फोन को दो अलग अलग रंगों में लॉन्च किया गया है। OPPO A33 (2020) को आप मूनलाइट ब्लैक और मिंट क्रीम रंगों में खरीद सकते हैं। इस मोबाइल फोन को अक्टूबर 2020 से ही ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही बाजारों से ख़रीदा जा सकता है। 

OPPO A33 (2020) की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स  

हालाँकि इसकी कीमत इसके लॉन्च से पहले ही लीक हो गई थी, लेकिन जो लीक हुई थी, वहीँ इसकी असल कीमत है, आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन को यानी OPPO A33 (2020) को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल के तौर पर मात्र Rs 11,990 की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया जा चुका है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन पर आपको कोटक बैंक की ओर से RBL बैंक की ओर से बैंक ऑफ़ बड़ोदा की ओर से, और फ़ेडरल कार्ड्स पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलने वाला है। 

इसके अलावा अगर आप इस मोबाइल फोन को Paytm के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको बता देते है कि यहाँ आपको Rs 40000 तक के ऑफर्स मिल रहे हैं। हालाँकि इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन के सतब आपको नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिल रहे है, जो आपको बजाज फिनसर्व, होम क्रेडिट, HDB Financial Services, IDFC First Bank, HDFC Bank और ICICI Bank की ओर से मिल रहे हैं। इस मोबाइल फोन को Flipkart और रिटेल स्टोर्स के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है।  

OPPO A33 (2020) के स्पेसिफ़िकेशन्स और फीचर 

अगर OPPO A33 (2020) के स्पेसिफ़िकेशन्स और फीचर्स के बारे में चर्चा की जाए तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको कलरOS 7.2 पर आधारित एंड्राइड 10 का सपोर्ट मिल रहा है। OPPO A33 (2020) मोबाइल फोन में आपको एक 6.5-इंच की HD+ होल-पंच डिस्प्ले मिल रही है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 460 प्रोसेसर मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको 32GB की स्टोरेज मिल रही है, इसके अलावा इसे 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है। 

OPPP A33 (2020) मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें आपको एक 13MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, साथ ही फोन में एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है, इसके अलावा इस मोबाइल फ़ोन में आपको एक 2MP का एक मैक्रो सेंसर इसमें मिल रहा है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। 

इस मोबाइल फोन यानी OPPO A33 (2020) में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जिसे 18W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है जो फोन में आपको इसके बेक पर मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी मिल रहे हैं। इस मोबाइल फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ब्लूटूथ 5, USB Type C पोर्ट, वाई-फाई ac, और अन्य का सपोर्ट मिल रहा है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo