OPPO K3 VS Vivo Z1 Pro; दोनों में कौन सा डिवाइस आपके लिए ज्यादा बेहतर?

OPPO K3 VS Vivo Z1 Pro; दोनों में कौन सा डिवाइस आपके लिए ज्यादा बेहतर?

Oppo ने चीन में अपना Oppo K3 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1599 Yuan (Rs 16,105 लगभग) रखी गई है, वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 1899 Yuan की कीमत में खरीदा जा सकता है और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 2299 Yuan (Rs 23,160 लगभग) की कीमत में लॉन्च किया गया है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं की किस फ़ोन में आपको क्या मिलता है और Vivo Z1 Pro में कौन सी खासियत है जो इसे Realme X, Redmi Note 7 Pro और Samsung Galaxy M40 फ़ोन्स से अलग करती है।

 OPPO K3 VS Vivo Z1 Pro: कीमत 

अगर हम Oppo K3 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन को कंपनी की ओर से 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में 1599 Yuan (Rs 16,105 लगभग) में लॉन्च किया है, वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 1899 Yuan की कीमत में खरीदा जा सकता है और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 2299 Yuan (Rs 23,160 लगभग) की कीमत में लॉन्च किया गया है।

इसके अलावा आपको बता देते है कि Vivo Z1 Pro की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वैरिएंट मिलेगा। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 16,990 रुपये में बेचा जाएगा। सबसे पावरफुल वैरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है और इसे 17,990 रुपये में बेचा जाता है।

OPPO K3 VS Vivo Z1 Pro: डिस्प्ले

Oppo K3 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। वहीँ Vivo Z1 Pro  और Realme X  में आपको 6.53 इंच की फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले मिलती है। साथ ही दोनों में आपको आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 मिलता है।

OPPO K3 VS Vivo Z1 Pro: प्रोसेसर

Oppo K3 स्मार्टफोन को 2.2GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और एड्रेनो 616 GPU के साथ पेयर किया गया है। Vivo Z1 Pro फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 616 जीपीयू और 6 जीबी तक रैम दी गयी है। Vivo Z1 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज के दो ऑप्शन हैं जिनमें 64 जीबी और 128 जीबी। 

OPPO K3 VS Vivo Z1 Pro: रैम और स्टोरेज

Oppo K3 मोबाइल फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1599 Yuan (Rs 16,105 लगभग) रखी गई है, वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 1899 Yuan की कीमत में खरीदा जा सकता है और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 2299 Yuan (Rs 23,160 लगभग) की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा Vivo Z1 Pro फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 616 जीपीयू और 6 जीबी तक रैम दी गयी है। Vivo Z1 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज के दो ऑप्शन हैं जिनमें 64 जीबी और 128 जीबी।

OPPO K3 VS Vivo Z1 Pro: कैमरा 

Oppo K3 मोबाइल फोन के कैमरा आदि की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.7 है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। हालाँकि इसके अलावा Vivo Z1 Pro आपको तीन रियर कैमरा से लैस मिलता है। इसके पिछले हिस्से पर एफ/ 1.78 लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मिलता है। वहीँ फ्रंट में सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/ 2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। एआई फिल्टर, बैकलाइट एचडीआर, पोर्ट्रेट बोकेह, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट्स, एआई स्टीकर्स, एआई ब्यूटी और लाइव फोटो जैसे कैमरा फीचर के साथ यह फ़ोन आता है।

OPPO K3 VS Vivo Z1 Pro: बैटरी और अन्य फीचर्स 

Oppo K3 मोबाइल फोन में आपको एक 3,765mAh की बैटरी दी गई है जो VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन एंड्राइड पाई पर आधारित लेटेस्ट ColorOS 6.0 UI पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डॉल्बी एटमोस सपोर्ट, डुअल सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, USB-C, GPS और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। डिवाइस का वज़न 191 ग्राम है। इसके अलावा Vivo Z1 Pro एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.0 पर चलता है। Vivo Z1 Pro की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बारे में 21 दिनों के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo