14,990 रूपये में हो सकता है Oppo K3 आपका, सेल में उपलब्ध

14,990 रूपये में हो सकता है Oppo K3 आपका, सेल में उपलब्ध
HIGHLIGHTS

अमेज़न और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध

बैंक ऑफर्स शामिल

Oppo K3 स्मार्टफोन ओप्पो और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर सेल में उपलब्ध हो चुका है। Oppo K3 को इसी महीने भारत में लॉन्च किया गया है और इससे पहले डिवाइस फ़्लैश सेल में भी लाया जा चुका है। स्मार्टफोन में फुल-HD+ डिस्प्ले, ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 SoC, 8GB रैम और डुअल रियर कैमरा दिया गया है और फोन में 128GB स्टोरेज, पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 3,765mAh की बैटरी भी मौजूद है।

Oppo K3 कीमत

Oppo K3 की भारत में कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 16,990 रुपए है जिसमें आपको 6GB RAM + 64GB storage मिलता है जबकि इसके 8GB RAM + 128GB storage variant की कीमत 19,990 रुपए है। फ़ोन को आप Aurora Blue और Jade Black कलर में खरीद सकते हैं।

ऑफर की बात करें तो Oppo K3 को अमेज़न से खरीदने पर नो-कॉस्ट EMI, अमेज़न पे बैलेंस पर Rs 1,000 का कैशबैक जैसे ऑफर्स मिल रहे हैं और साथ ही Axis Bank क्रेडिट या डेबिट कार्ड द्वारा इसे खरीदने पर Rs 1,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस तरह डिवाइस की कीमत 14,990 रूपये हो जाती है।

Oppo K3 स्पेसिफिकेशंस

Oppo K3 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। स्मार्टफोन को 2.2GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और एड्रेनो 616 GPU के साथ पेयर किया गया है। ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.7 है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है।

फोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 3,765mAh की बैटरी दी गई है जो VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन एंड्राइड पाई पर आधारित लेटेस्ट ColorOS 6.0 UI पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डॉल्बी एटमोस सपोर्ट, डुअल सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, USB-C, GPS और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo