OPPO A31 के मुख्य-स्पेक्स आए सामने, जानें पूरी जानकारी

OPPO A31 के मुख्य-स्पेक्स आए सामने, जानें पूरी जानकारी
HIGHLIGHTS

मॉडल नंबर CPH2015 के साथ आया नज़र

OPPO A31 के स्पेक्स आए सामने

OPPO A31 कम्पनी का आगामी मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा जिसे CPH2015 मॉडल नंबर के साथ FCC और IMDA पर देखा जा चुका है। इन्डोनेशियाई सर्टिफिकेशन बॉडी पर इसे Oppo Reno S के नाम से अप्रूवल दिया गया है। IMDA सर्टिफिकेशन के ज़रिए OPPO A31 के नाम खुलासा हुआ है। CPH2015 smartphone को ब्लूटूथ SIG पर भी देखा गया है जहां कुछ की-स्पेक्स सामने आए हैं।

OPPO A31 के स्पेक्स की बात करें तो फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिवाइस मीडियाटेक ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। स्मार्टफोन में 4,230mAh की बैटरी दी गई है और कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड Wi-Fi सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस ColorOS 6.1.2 पर काम करता है।

CPH2015 के FCC सर्टिफिकेशन से खुलासा हुआ है कि डिवाइस का डायमेंशन 164 x 755mm रहेगा। डिवाइस की बैटरी को चार्ज करने के लिए 5V/2A चार्जर दिया जाएगा। FCC डॉक्यूमेंट पर दिखे फोन से ट्रिपल रियर कैमरा और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर का खुलासा हुआ है। OPPO A31 के प्री-प्रोडक्शन यूनिट से खुलासा हुआ है कि फोन में वॉटरड्रॉप नौच स्क्रीन, 3.5mm ऑडियो जैक, एक USB पोर्ट और एक्सटर्नल स्पीकर दिया गया है। डिवाइस के बाईं ओर वोल्यूम कंट्रोलर और पावर बटन को दाईं ओर दिया गया है।

OPPO F15 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OPPO F15 में 6.3 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है और जो 2400×1080 पिक्सल का FHD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले को गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 48MP (F1.7) का मुख्य कैमरा, 8MP (F2.25) का अल्ट्रा-वाइड एंगल मैक्रो लेंस, 2M (F2.4) मोनो लेंस, और 2M (F2.4) का पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है जिसका अपर्चर f/2.0 है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo