Oneplus 3,3T को मिल रहा OxygenOS 4.1.5 अपडेट

Oneplus 3,3T को मिल रहा OxygenOS 4.1.5 अपडेट
HIGHLIGHTS

कंपनी ने इस अपडेट का रोल आउट शुरु कर दिया है.

चीन की फोन निर्माता कंपनी Oneplus के स्मार्टफोन Oneplus 3T को अब एंड्रॉयड 7.1.1 बेस्ड OxygenOS 4.1.5 अपडेट मिलेगा. कंपनी ने इस अपडेट का रोल आउट शुरु कर दिया है. 

इस अपडेट के बाद इस स्मार्टफोन में सिस्टम पुश नोटिफिकेशन रिसीव किए जा सकेंगे. इस अपडेट के जरिए कंपनी ने कुछ नेटवर्क कैरियर्स के लिए नेटवर्क सेटिंग्स भी अपडेट की हैं. इसके अलावा कंपनी के कम्यूनिटी ऐप को भी अपडेट किया है. 

OnePlus 3T (Gunmetal, 6GB RAM + 64GB memory), अमेज़न पर 29,999 रूपये में खरीदें

आपको बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड O अपडेट भी मिलेगा.  फ़ोन में एक 5.5-इंच की FHD AMOLED डिस्प्ले 1920x1080p के साथ दी गई है. साथ ही यह एक 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है जो गोरिला ग्लास 4 से सुरक्षित है. इसमें 16MP का रियर कैमरा सोनी IMX298 सेंसर के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें एक 16MP का ही फ्रंट कैमरा भी है.

इस स्मार्टफोन में एक दमदार 3400mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट मौजूद है. इस डिवाइस में 6GB रैम मौजूद है. यह डिवाइस ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित एंड्रॉयड मार्शमेलो पर काम करता है. 

OnePlus 3T (Gunmetal, 6GB RAM + 64GB memory), अमेज़न पर 29,999 रूपये में खरीदें

सोर्स

 

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo