OnePlus Nord Special Edition भारत में हुआ लॉन्च, इस नए कलर से ग्रे ओनिक्स और ब्लू मार्बल वेरिएंट को मिलेगी कड़ी टक्कर

OnePlus Nord Special Edition भारत में हुआ लॉन्च, इस नए कलर से ग्रे ओनिक्स और ब्लू मार्बल वेरिएंट को मिलेगी कड़ी टक्कर
HIGHLIGHTS

OnePlus Nord Special Edition भारत में हुआ लॉन्च

OnePlus Nord Special Edition की कीमत है Rs 29,999

ग्रे एश कलर में आया है OnePlus Nord का नया वेरिएंट

OnePlus Nord Special Edition को भारत में OnePlus 8T और OnePlus Buds Z के साथ लॉन्च कर दिया है। नोर्ड का स्पेशल एडिशन ग्रे एश कलर में आया है और इसे मैट फिनिश दिया गया है। OnePlus Nord को कंपनी ने जुलाई में मिड-रेंज सेगमेंट में उतारा था।

Nord का स्पेशल एडिशन मैट फिनिश के साथ आया है। वनप्लस ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, “ग्रे एश इंडस्ट्रियल वाइब देता है और इसका मैट टेक्स्चर हाथों में काफी अच्छा महसूस होता है। इसका मतलब है कि, Gray Onyx और Blue Marble को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

OnePlus Nord Special Edition Price

OnePlus Nord को ग्रे एश कलर में पेश किया गया है और इसकी कीमत Rs 29,999 है। इस कीमत में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। नोर्ड के इस मॉडल की सेल 16 अक्तूबर से Amazon India, OnePlus India स्टोर, वनप्लस एक्सपीरियन्स स्टोर्स और औथोराइज़ पार्टनर स्टोर्स पर शुरू हो जाएगी।

OnePlus Nord Specs

OnePlus Nord क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और इसका अपर्चर f/1.75 है, दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा और चौथा 5MP का डेप्थ सेन्सर है। डिवाइस को ड्यूल LED फ्लैश और OIS सपोर्ट मिलता है। रियर कैमरा से 30FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग की जा सकती है और 240FPS पर सुपर स्लो-मोशन आइदेव कैप्चर कर सकते हैं। डिवाइस के फ्रंट पर 32MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आया है।

OnePlus Nord in Gray Ash colour launched in India

OnePlus Nord को मेटल-ग्लास सैंडविच डिज़ाइन दिया गया है। डिवाइस को गोरीला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और फोन में 6.44-inch Full HD+ डिस्प्ले मिल रही है, जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर ड्यूल पंच-होल दिया गया है जिसमें दो सेल्फी कैमरा को जगह दे गई है। हालाँकि Realme X3 फोन में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है और यह 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। रियलमी का दावा है कि फोन 90.5% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और कोर्निंग गोरीला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आया है।

OnePlus Nord में 4,115mAh की बैटरी दी गई है जिसे 30W फास्ट चार्जिंग दी गई है, जिसके लिए WarpCharge 30T एडाप्टर दिया गया है। OnePlus Nord क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट द्वारा संचालित हैं और यह ओक्टा-कोर CPU है जो 2.4GHz पर क्लोक्ड है और इसे Adreno 620 GPU के साथ पेयर किया गया है। Nord में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज तक मिलता है। OnePlus Nord कंपनी के OxygenOS पर काम करता है जो स्मूद और लॉन्ग-लास्टिंग परफॉर्मेंस का दावा करता है। इस फोन को भी अन्य वनप्लस फोंस की तरह दो साल तक अपडेट मिलेगा और यह 5G रैडी फोन है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo