OnePlus Nord N100 होने वाला है एक एंट्री-लेवल मोबाइल फोन, आज हो सकता है लॉन्च

OnePlus Nord N100 होने वाला है एक एंट्री-लेवल मोबाइल फोन, आज हो सकता है लॉन्च
HIGHLIGHTS

OnePlus Nord N100 की कीमत और रिलीज़ डेट ऑनलाइन लीक हुई है

आपको बता देते है कि ऐसा सामने आ रहा है कि OnePlus Nord N100 को OnePlus Nord N10 5G मोबाइल फोंस के साथ आज लॉन्च किये जा सकते हैं

अगर हम स्पेक्स आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि OnePlus Nord N100 में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी भी देखने को मिल सकती है

OnePlus Nord N100 की कीमत और रिलीज़ डेट ऑनलाइन लीक हुई है, यह सब इस मोबाइल फोन के आधिकारिक लॉन्च से पहले ही सामने आया है। आपको बता देते है कि ऐसा सामने आ रहा है कि OnePlus Nord N100 को OnePlus Nord N10 5G मोबाइल फोंस के साथ आज लॉन्च किये जा सकते हैं। इन फोंस को कंपनी के अफोर्डेबल मोबाइल फोंस की तरह लॉन्च किया जा सकता है। अगर हम स्पेक्स आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि OnePlus Nord N100 में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी भी देखने को मिल सकती है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि OnePlus Nord N100 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 के साथ लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि इसके अलावा यह भी सामने आ रहा है कि OnePlus Nord N100 और OnePlus Nord N10 5G मोबाइल फोंस को 3.5mm के हेडफोन जैक के साथ लॉन्च किया जा सकता है। 

आपको बता देते है कि टिपस्टर Ishan Agrawal और 91Mobiles के सौजन्य से OnePlus Nord N100 की कीमत और रिलीज़ डेट सामने आ चुकी है। अगर आप कीमत की बात करें तो आपको बता देते है कि इन दोनों ही फोंस को अफोर्डेबल मोबाइल फोंस के तौर पर बाजार में लाया जा सकता है। आइये जानते हैं क्या होने वाली है इनकी कीमत…

OnePlus Nord N100 की कीमत और अनुमानित रिलीज़ डेट 

OnePlus Nord N100 को लगभग EUR 199 यानी Rs 17,400 की कीमत में एक ही वैरिएंट यानी 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हलांकि यह जानकारी लीक हुई डिटेल्स के माध्यम से ही सामने आई हैं। अगर यहाँ इसकी यूरोप की कीमत सामने आ रही है जिसके माध्यम से ऐसा कहा जा सकता है कि इस मोबाइल फोन को यूरोप के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि अभी कुछ समय पहले आई लीक से सामने आ रहा था कि इस मोबाइल फोन को US के बाजार में सोमवार यानी आज लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि आधिकारिक तौर पर इस मोबाइल फोन को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। एक अलग रिपोर्ट यह भी कहती है कि इस  मोबाइल फोन यानी OnePlus Nord N100 को सेल के लिए 10 नवम्बर को लाया जा सकता है।

ग्लोबल अकाउंट के माध्यम से अभी कल ही OnePlus ने एक ट्विट करके इन दोनों ही फोंस यानी OnePlus Nord N100 और OnePlus N10 5G के बारे में कुछ हिंट भी दिया है। हालाँकि इस ट्विट से किसी भी प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है। यहाँ आप इस ट्विट को देख सकते हैं:

OnePlus Nord N10 लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord N10 में 6.4 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगी और यह 90Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। Nord N10 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा और इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। स्नैपड्रैगन 690 SoC को सैमसंग के 8nm प्रोसेस और 5G रेडियो को शामिल कर के तैयार किया गया है। Snapdragon 690 एक ओक्टा-कोर CPU है जिसमें दो Cortex-A77 बेस्ड कोर्स और छह Cortex-A55 बेस्ड कोर्स दिए गए हैं और दो बड़े कोर्स 2Ghz पर क्लोक्ड हैं।

OnePlus Nord N10 कंपनी का पहला फोन होगा जो तीन अडिश्नल रियर कैमरा के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा ऑफर करेगा। अभी कैमरा की अन्य जानकारी सामने आनी बाकी है। लॉन्च जैसे-जैसे करीब आएगा हमें फोंस के बारे में अधिक जानकारी मिल पाएगी।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo