OnePlus 8T Pro इस साल नहीं होगा लॉन्च: OnePlus

OnePlus 8T Pro इस साल नहीं होगा लॉन्च: OnePlus
HIGHLIGHTS

65W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा OnePlus 8T

OnePlus 8 Pro का अपग्रेड इस साल नहीं लेगा एंट्री

14 अक्तूबर को लॉन्च होगी वनप्लस की नई सीरीज़

चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने पुष्टि कर दी है कि कंपनी इस साल OnePlus 8T Pro को लॉन्च करेगी। पिछले साल, वनप्लस ने 7 प्रो की जगह लेने के लिए 7T Pro को लॉन्च किया था। हालांकि, इस साल आया OnePlus 8 Pro फ्लैगशिप अनुभव ऑफर करता है। OnePlus के CEO Pete Lau ने Weibo पर पुष्टि की है कि OnePlus 8 Pro को अपग्रेड नहीं मिलेगा। OnePlus 8T को स्नैपड्रैगन 865 SoC द्वारा संचालित किया जाएगा। आगामी OnePlus 8T 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।

OnePlus 8T Pro इस साल नहीं लेगा एंट्री

OnePlus 8 Pro कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइस को IP68 रेटिंग, वायरलेस चार्जिंग, प्रीमियम डिज़ाइन, 120Hz Quad HD+ डिस्प्ले और 12GB रैम मिलती है। OnePlus 8T को 120Hz स्क्रीन दी जाएगी और इसे फुल HD+ रेजोल्यूशन दिया गया है जबकि OnePlus 8 Pro में इंडस्ट्री की बेस्ट डिस्प्ले मिलती है।

OnePlus 8 Pro में 65W फास्ट चार्जिंग नहीं मिलती है। हालांकि, OnePlus अपने OnePlus 8T फोन में स्नैपड्रैगन 865+ SoC मिलता है। आगामी फोन एंडरोइड 11 पर आधारित OxygenOS 11 पर काम करता है।

OnePlus 8 Pro का कोई अपग्रेड नहीं आने वाला है। टिप्सटर का कहना है कि OnePlus भारतीय बाज़ार में OnePlus 8T के साथ ही कई सरप्राइज़ पेश करेगा। प्रसिद्ध टिप्स्टर Inshan Agarwal का कहना है कि 14 अक्तूबर को कंपनी नया प्रॉडक्ट लॉन्च करेगी।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo