मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100-मैक्स SoC के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Ace Racing Edition

HIGHLIGHTS

जल्द भारत में लॉन्च होगा OnePlus Ace Racing Edition

चीन में लॉन्च हो गया है OnePlus Ace Racing Edition

जानें OnePlus Ace Racing Edition की कीमत और उपलब्ध्ता

मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100-मैक्स SoC के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Ace Racing Edition

वनप्लस (OnePlus) ने होम मार्केट में नया फ्लैगशिप फोन Ace Racing Edition के नाम से पेश कर दिया है। OnePlus Ace को भारत में OnePlus 10R के नाम से पेश किया गया है। यह आगामी डिवाइस भी देश में अलग नाम से आ सकता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100 मैक्स चिपसेट द्वारा संचालित होगा। फोन एंडरोइड 12 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। Racing Edition को LCD डिस्प्ले दी गई है जबकि रेगुलर Ace में AMOLED डिस्प्ले मिलती है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़ें: 20 मई को Amazon Prime पर रिलीज़ होगी Acharya

ONEPLUS ACE RACING EDITION SPECS AND FEATURES

OnePlus के इस फोन में 6.59 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz, ब्राइटनेस 600 निट्स होगी। डिस्प्ले के लेफ्ट कोर्नर पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।  

OnePlus Ace Racing Edition design

फोन के बैक पर 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा मिल रहा है। फोन के बैक कैमरा से 30fps पर 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Vivo Y75 4G का भारतीय लॉन्च हुआ टीज़, ऑनलाइन सामने आए स्पेक्स

फोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100-मैक्स चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसे 12GB रैम व 8100 UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 67W चार्जिंग एडाप्टर के साथ आएगा।

OnePlus Ace Racing Edition no alert slider

वनप्लस का नया फोन X-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर, एंडरोइड 12 पर आधारित कलरOS 12.1, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 5G, WiFi 6, ब्लुटूथ 5.3, 3.5mm जैक और USB-C पोर्ट से लैस है।

ONEPLUS ACE RACING EDITION PRICE AND AVAILABILITY

Ace Racing Edition के 8+128GB वेरिएंट को 1999 yuan (~₹22921), 8+256GB वेरिएंट को 2199 yuan (`₹25214) और 12+256GB वेरिएंट को 2499 yuan (~₹28654) पेश किया जाएगा। यह फोन ब्लू और ग्रे कलर में आएगा।

टिप्सटर मुकुल शर्मा के मुतबकि, कंपनी इस फोन को एक अलग मोनिकर के साथ भी लॉन्च कर सकती है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo