24GB की धमाकेदार रैम वाला OnePlus स्मार्टफोन, देगा सभी latest smartphones को मात? Check करें Launch Timeline
OnePlus एक New Smartphone पर काम कर रहा है। यह स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।
इस फोन के Specifications को देखें तो यह अभी हाल ही में सामने आए OnePlus 12R के Specifications से काफी मेल खाते हैं।
OnePlus Ace 3 स्मार्टफोन में एक 6.74-इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है, यह एक Curved Display होने वाली है।
अभी हाल ही में एक New OnePlus Smartphone के Specifications Online सामने आए थे। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि यह New OnePlus Smartphone OnePlus Ace 3 होने वाला है। इस फोन को स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है, इसके अलावा फोन में एक 6.74-इंच की डिस्प्ले और काफी कुछ होने वाला है। हालांकि Internet पर Leaked हुए Specifications से फोन के बारे में जानकारी मिल रही है। हालांकि एक अन्य leaked यह भी कहता है कि ऐसे ही स्पेक्स OnePlus 12R में भी हैं। अब ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह दोनों एक ही डिवाइस होने वाले हैं। हालांकि अलग अलग बाजारों में इन्हें अलग अलग नाम से पेश किया जा सकता है।
Surveyक्या कहता है टिप्स्टर? (Online Leaked जानकारी क्या है?)
यह भी पढ़ें: India में 25000 के अंदर खरीदें ये दमदार 5G Smartphones, लिस्ट में Samsung, OnePlus के तगड़े फोन शामिल
असल में अगर Tipster DCS की बात करें तो इसके माध्यम से ऐसा सामने आ रहा है कि OnePlus Ace 3 में एक 6.74-इंच की OLED डिस्प्ले होने वाली है, यह Curved Edges के साथ आएगी। इतना ही नहीं इसमें एक पंच-होल भी दिखाई देने वाला है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलने वाली है, इसमें 1.5K रेजोल्यूशन भी मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें PWM डिमिंग सपोर्ट भी है।
OnePlus का यह फोन किस प्रोसेसर पर आएगा?
OnePlus के इस फोन को लेकर जानकारी मिल रही है कि इसे स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है, फोन में 16GB/24GB रैम सपोर्ट मिलेगी। इसके अलावा फोन में 512GB तक की स्टॉरिज सपोर्ट भी मिलने वाली है। OnePlus Ace 3 Battery की चर्चा करें तो इस फोन में एक 100W की फास्ट चार्जिंग क्षमता वाली एक 5500mAh की बैटरी होने वाली है।
OnePlus के Latest Phone में कौन सा कैमरा होगा?
OnePlus Ace 3 Camera की चर्चा करें तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। फोन में एक 50MP का Sony IMX890 प्राइमेरी कैमरा मिलने वाला है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड Onivision OV8D10 लेंस होने वाला है। फोन में इसके अलावा एक 32MP का Sony IMX709 टेलीफोटो लेंस भी होने वाला है।
यह भी पढ़ें: iQOO Z7 Pro Sale in India शुरू, देखें Price in India, Offer और Specifications
इतना ही नहीं, कुछ समय पहले OnePlus 12R को लेकर जो लीक आया था, उसके अनुसार इस फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर होने वाला है। फोन को एंड्रॉयड 14 पर पेश किया जाने वाला है। इसके अलावा इसमें OnePlus Latest Skin भी हो सकती है।
अभी तक इन दोनों ही फोन्स की लॉन्च टाइमलाइन सामने नहीं आई है। इसका मतलब है कि इन फोन्स के फुल फोटो आने में अभी कुछ समय लग सकता है।
Source: DCS on Weibo
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

