34 हज़ार में मिल रहा है 40 हज़ार रूपये वाला OnePlus का फोन, जानें क्या है ऑफर

34 हज़ार में मिल रहा है 40 हज़ार रूपये वाला OnePlus का फोन, जानें क्या है ऑफर
HIGHLIGHTS

Amazon पर 6000 रूपये डिस्काउंट के साथ मिल रहा है OnePlus 9R

ICICI बैंक कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है Rs 3000 का इंस्टेंट डिस्काउंट

12GB रैम वेरिएंट पर नहीं दे रहा है अमेज़न कूपन डिस्काउंट

एंडरोइड फोन यूजर्स (android phone users) के बीच OnePlus मोबाइल फोंस का एक अपना ही क्रेज़ है। आखिर कंपनी इतने सालों से एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन पेश भी करती आ रही है जो नए ट्रेंड को लेकर आते हैं। इस साल भी कंपनी ने अपना OnePlus 9R स्मार्टफोन (smartphone) लॉन्च किया था जिसकी कीमत Rs 39,999 रखी गई थी। आज इस स्मार्टफोन पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर (Amazon discount offer) पेश किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: 64MP कैमरा वाला Vivo V23 Pro जनवरी में होगा लॉन्च, नई रिपोर्ट से हुआ ये खुलासा

oneplus 9r

OnePlus 9R की कीमत

OnePlus 9R के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 39,999 है जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम Rs 43,999 है। आज जिस ऑफर की हम बात कर रहे हैं उसके तहत 8GB रैम वेरिएंट पर अमेज़न (Amazon coupon) Rs 3000 का डिस्काउंट कूपन ऑफर कर रहा है जिसके इस फोन की कीमत कम होकर Rs 36,999 हो जाएगी। इसके अलावा, ICICI बैंक कार्ड या EMI से पेमेंट करने पर अतिरिक्त Rs 3000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है तो आप फोन को केवल Rs 33,999 में खरीद सकेंगे। यहां से खरीदें

oneplus phone

OnePlus 9R स्पेक्स

OnePlus 9R मोबाइल फोन में आपको एक 6.55-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, इसमें आपको एक पंच-होल कटआउट भी मिल रहा है, जो फोन में सेल्फी के लिए दिया गया है। इसके अलावा फोन में आपको दो कलर ऑप्शन भी मिल रहे हैं, आपको बता देते है कि आप इस मोबाइल फोन को लेक ब्लू और कार्बन ब्लैक रंगों में ले सकते हैं। यह भी पढ़ें: भारत में हुई Tecno Spark 8T लॉन्च की पुष्टि, जानें कब एंट्री लेगा भारत में यह डिवाइस

OnePlus 9R कैमरा

फोन में कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि OnePlus 9R मोबाइल फोन में एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 48MP का प्राइमरी सेंसर भी मिल रहा है, फोन में आपको 16MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 5MP का मैक्रो लेंस और एक 2MP का मोनोक्रोम लेंस भी मिल रहा है। सेल्फी के लिए फोन में आपको एक 16MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo