OnePlus 8 Pro के प्रेस रेंडर साए सामने, मिलेगा क्वाड रियर कैमरा

OnePlus 8 Pro के प्रेस रेंडर साए सामने, मिलेगा क्वाड रियर कैमरा
HIGHLIGHTS

जल्द लॉन्च होगी फ्लैगशिप सीरीज़

दो फोंस होंगे लॉन्च

स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज़ को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। कंपनी आगामी हफ्तों में ग्लोबल लॉन्च कर सका है। पिछली रेपोर्ट्स की मानें तो OnePlus, 8 Pro और OnePlus 8 को पेश कर सकता है। अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि रूमर्ड OnePlus 8 Lite को भी इसी लॉन्च इवैंट में पेश किया जाएगा या नहीं। नई रिपोर्ट में OnePlus 8 Pro का आधिकारिक रेंडर ऑनलाइन लीक हुआ है। इन रेंडर्स से डिवाइस की साफ झलक देखने को मिलती है।

ये रेंडर्स OnLeaks और  iGeeksBlog द्वारा लीक किए गए हैं। अब इसके डिज़ाइन की बात करें तो डिस्प्ले के लेफ्ट कोर्नर पर हमें पंच-हॉल कैमरा दिखाई दे रहा है जो कि पिछले कई रूमर्स में सामने आ चुका है। स्मार्टफोन के टॉप पर स्पीकर ग्रिल्स दी गई हैं और बॉटम में थिक चिन मौजूद है। बैक पैनल की बात करें तो डिवाइस में क्वाड कैमरा मिलने वाला है। इनमें तीन कैमरा एक साथ वर्टिकल लगे हैं जबकि चौथा सेन्सर कैमरा सेटअप के बाईं ओर मौजूद है। चौथे कैमरा के नीचे ड्यूल टोन LED फ्लैश भी है।

रियर पैनल पर नया वनप्लस लोगो है जो कि वर्टिकल कैमरा यूनिट के ठीक नीचे और फोन पर मिडिल में है। इसके आलवा, कंपनी ने पैनल पर बॉटम में भी ब्रांडिंग दी गई है। रेंडर में अलर्ट स्लाइडर और पॉवर बटन को दाएँ किनारे और वॉल्यूम रॉकर को बाईं ओर रखा गया है। OnePlus 8 Pro सिम ट्रे, USB टाइप-C पोर्ट और मोनो स्पीकर ग्रिल के साथ आया है।

लीक्स से पता चलता है कि डिवाइस में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, डिवाइस में स्नैपड्रैगन 865 SoC, 5G कनैक्टिविटी, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और तीन अन्य रियर सेन्सर मिलेंगे। फोन को IP86 वॉटरप्रुफ रेटिंग के साथ लाया जाएगा। डिवाइस में 4,510mAh की बैटरी मिलेगी जो 30W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दी गई है और इसे 12GB रैम के साथ पेयर किया जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo