इन ऑफर्स के साथ आज सेल किए जाएंगे OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro

इन ऑफर्स के साथ आज सेल किए जाएंगे OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro
HIGHLIGHTS

दोपहर 12 बजे शुरू होगी सेल

Amazon India और OnePlus India वैबसाइट पर मिलेंगे फोंस

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को आज फ्लैश सेल में लाया जा रहा है। दोनों फोंस Amazon India और OnePlus India की आधिकारिक वैबसाइट पर सेल किए जाएंगे। इन फोंस को अप्रैल में पेश किया गया था और इसके कुछ समय बाद ही इनकी कीमत से भी पर्दा उठाया गया था। 29 मई से इन फोंस की ओपन सेल शुरू होनी थी लेकिन COVID-19 महामारी के कारण सेल को आगे बढ़ा दिया गया। पहले कंपनी ने OnePlus 8 को India में सीमित सेल में पेश किया और इस हफ्ते की शुरुआत से OnePlus 8 Pro भी उपलब्ध करा दिया गया है।

OnePlus 8 and OnePlus 8 Pro Price in India

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी। OnePlus 8 Pro  के 8GB + 128GB वेरिएंट का दाम Rs 54,999 रखा गया है, जबकि 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 59,999 में खरीदा जा सकता है। बात करें OnePlus 8 की तो इसके 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 41,999  है और इसके 8GB + 128GB वेरिएंट को Rs 44,999 में उतारा गया है। इसके अलावा, फोन का हाई एंड वेरिएंट 12GB + 256GB भारत में Rs. 49,999 की कीमत में उपलब्ध है। OnePlus 8 5G को ग्लेशियर ग्रीन और ओनिक्स ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं जबकि OnePlus 8 Pro को ग्लेशियर ग्रीन, ओनिक्स ब्लैक और अल्ट्रामरीन ब्लू रंगों में खरीदा जा सकता है।

Amazon पर SBI कार्ड होल्डर्स को Rs 3,000 तक का ऑफर मिल सकता है और यह ऑफर EMI ट्रांजेक्शन पर भी मान्य है। इसके अलावा, अमेज़न पे पर Rs 1,000  तक का कैशबैक, कई बैंक से 12 महीने तक नो-कोस्ट EMI और Reliance Jio यूज़र्स Rs 6,000 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

OnePlus 8 Pro Specs

OnePlus 8 Pro मोबाइल फोन को ड्यूल सिम नैनो के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन को एंड्राइड 10 के साथ OxygenOS का सपोर्ट दिया गया है। फोन में आपको इसके अलावा एक 6.78-इंच की QHD+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल रही है। इसके अलावा इस ओम्बिले फोन को 3D कोर्निंग गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। हालाँकि इतना ही नहीं इसमें आपको 240Hz का टच सैंपलिंग रेट भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में ब्राइटनेस 1300 निट्स के आसपास तक आपको मिलता है।  फोन में आपको 10-bit कलर पैनल भी मिल रहा है और इसमें आपको HDR10+ की रेटिंग भी मिल रही है।   

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo