OnePlus 7 Pro का रैंडम शटडाउन बग जल्द किया जाएगा फिक्स

OnePlus 7 Pro का रैंडम शटडाउन बग जल्द किया जाएगा फिक्स
HIGHLIGHTS

अपडेट द्वारा किया जाएगा फिक्स

अपडेट की रिलीज़ डेट का नहीं चला पता

लेटेस्ट OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन उपयोग करने वाले यूज़र्स को कुछ बग्स का सामना करना पड़ रहा है। अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि कुछ वनप्लस 7 प्रो यूज़र्स को डिवाइस के अचानक बंद होने की समस्या आ रही है। यूज़र्स को बाद में फोन को रिबूट करना होता है।

अच्छी ख़बर यह है कि वनप्लस ने इस बात से अवगत होते हुए इस इशू को फिक्स करने के लिए काम शुरू कर दिया है। वनप्लस के रिप्रेजेंटेटिव ने Android Police से एक बयान में कहा, “हम इस इससे के बारे में जानते हैं और एक अपडेट जारी कर इसे फिक्स किया जाएगा।” अभी यह जानकारी पता नहीं चली है कि अपडेट को कब रिलीज़ किया जाएगा, एक अच्छी बात यह भी है कि सभी वनप्लस 7 प्रो यूज़र्स को इस समयसा को झेलना नहीं पड़ रहा है।

OnePlus 7 Pro में आपको 6.67-इंच की Fluid AMOLED डिस्प्ले QHD+ (1,440 x 3,120 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 19.5:9 एक्सपेक्ट रेश्यो के साथ मिलती है। इसकी खासियत डिस्प्ले में शामिल 90Hz तक का रिफ्रैश रेट, HDR10+ सर्टिफिकेशन और DCI-P3 कलर प्रोफाइल सपोर्ट है। OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन Snapdragon 855 चिपसेट के साथ आता है, जो कि एक ऑक्टा-कोर CPU है और यह Adreno 640 GPU के साथ आता है।

OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन में 4,000mAh कैपेसिटी की बैटरी दी गई है, जो कि 30W Warp Charge technology. के साथ आती है। इसमें Android 9 Pie बेस्ड OxygenOS 9.5 दिया गया है। स्मार्टफोन में शामिल स्टोरेज UFS 3.0 प्रोटोकॉल सपोर्ट के साथ आती है। इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। साथ ही इसमें 16-मेगापिक्सल का सेकंड्री अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा लेंस और 8-मेगापिक्सल का तीसरा लेंस है, जो 78mm टेलीफोटो लेंस के साथ आता है।

वाया

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo