OnePlus 5T Star Wars Limited Edition खासतौर से अमेज़न पर हुआ सेल के लिए उपलब्ध

OnePlus 5T Star Wars Limited Edition खासतौर से अमेज़न पर हुआ सेल के लिए उपलब्ध
HIGHLIGHTS

वनप्लस ने स्टार वॉर के एसोसिएशन में OnePlus 5T Star Wars Limited Edition भारत में लॉन्च किया है जो कि आज से खासतौर से अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध है.

वनप्लस ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 5T Star Wars Limited Edition लॉन्च कर दिया है. सबसे पहले यह फोन 2 दिसम्बर को पेश किया गया था. यह स्मार्टफोन अमेज़न.इन, वनप्लसस्टोर.इन और बैंगलोर और नॉएडा के वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स में सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है. यह डिवाइस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत Rs 38,999 है. साथ ही एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से यह फोन खरीदने पर Rs 1500 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है, इस ऑफर में नियम और शर्ते शामिल हैं. 

ये स्मार्टफोन भी OnePlus 5T की तरह 6.01 इंच FHD+ ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ के साथ आता है. इसमें रियर माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर होगा. इस डिवाइस में वाइट बैक पैनल दिया गया है जिस पर स्टार वॉर्स लोगो और रेड अलर्ट स्लाइडर प्रिंटेड है.

OnePlus 5T Star Wars Limited Edition 16MP+20MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, और दोनों में f/1.7 अपर्चर लेंस और 27.22mm फोकल लेंथ है. कंपनी का कहना है कि ये स्मर्टफओन पोर्ट्रेट और लो लाइट में अछ्छी तस्वीरें खींचता है. इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा भी है.

OnePlus 5T Star Wars Limited Edition में 3300mA की बैटरी और 3.5 मिमी ऑडियो जैक है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo