Oneplus 5 होगा अब तक का सबसे पतला फ्लैगशिप स्मार्टफोन

Oneplus 5 होगा अब तक का सबसे पतला फ्लैगशिप स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है

चीन की फोन निर्माता कंपनी Oneplus के CEO ने दावा किया है कि कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन अभी तक का सबसे पतला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा. माना जा रहा है कि इस डिवाइस को 15 जून को लॉन्च किया जाएगा. 

हालांकि CEO Pete Lau ने इस स्मार्टफोन के डाइमेंशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. पर यह तय है कि Oneplus 7.35mm से ज्यादा थिन होगा. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है. इस डिवाइस का मॉडल नंबर A5000 है. लिस्टिंग के मुताबिक इस डिवाइस में फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगा. 

इस डिस्प्ले का रिजल्यूशन 1080 x 1920p है. इसके अलावा इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस में रियर कैमरा भी 16 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में 3600mAh बैटरी मौजूद है. 

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Dash Charge 2.0 तकनीक भी मौजूद हो सकती है. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को 15 जून को लॉन्च किया जा सकता है. पहले माना जा रहा था कि इसे जून महीने में लॉन्च कर दिया जाएगा.

सोर्स

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo