वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के सेल्फी कैमरा से ली गई तस्वीरें आई सामने

HIGHLIGHTS

इन तस्वीरों को खुद कंपनी के CEO Liu Zuohu ने वेइबो पर शेयर किया है. इनमें से एक तस्वीर को कम रोशनी में लिया गया है.

वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के सेल्फी कैमरा से ली गई तस्वीरें आई सामने

वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन को लेकर पिछले काफी समय से कई जानकारियां सामने आ चुकी है. अब तो हर दिन इस फ़ोन के बारे में जानकारी सामने जरुर आती है. अभी हाल ही में जानकारी मिली थी कि कंपनी इस फ़ोन के साथ एक VR हेडसेट भी पेश करेगी. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब ताज़ी जानकारी में वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के सेल्फी कैमरा से ली गई तस्वीरों को जारी किया गया है. इन तस्वीरों को खुद कंपनी के CEO Liu Zuohu ने वेइबो पर शेयर किया है. इनमें से एक तस्वीर को कम रोशनी में लिया गया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

उम्मीद है कि इस फ़ोन में एक 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा, इसका रेजोल्यूशन 2,448 x 3,264 पिक्सल होगा. सेल्फी कैमरे के साथ फ़्लैश नहीं दी जा रही है. 

वैसे बता दें कि, अभी हाल ही में Evan Blass ने वनप्लस 3 स्मार्टफोन के स्पेक्स को लीक किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल होगा. साथ ही इस फ़ोन में एक 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद होगा. यह फ़ोन स्नेपड्रैगन 820 चिपसेट से लैस होगा. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. यह NFC सपोर्ट के साथ आएगा.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C5 स्मार्टफ़ोन की नई तस्वीरें हुई लीक

इसे भी देखें: वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स लीक के जरिये आये सामने

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo