OnePlus 15R ‘Ace Edition’ का भारत में होगा धमाका! 165Hz डिस्प्ले वाला ये दमदार फोन, जानें किस दिन होगा लॉन्च

HIGHLIGHTS

OnePlus 15R Ace Edition 17 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा

यह खास 'इलेक्ट्रिक वॉयलेट' कलर और फाइबरग्लास बैक के साथ आएगा

इसमें Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट और 165Hz डिस्प्ले मिलेगा

OnePlus 15R ‘Ace Edition’ का भारत में होगा धमाका! 165Hz डिस्प्ले वाला ये दमदार फोन, जानें किस दिन होगा लॉन्च

अगर आप OnePlus के दीवाने हैं और कुछ हटके खरीदना चाहते हैं तो 17 दिसंबर का दिन आपके लिए खास होने वाला है. कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि वह भारत में OnePlus 15R का एक स्पेशल ‘Ace Edition’ लॉन्च करेगी. यह रेगुलर ब्लैक और ग्रीन कलर से बिल्कुल अलग होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसमें एक शानदार ‘इलेक्ट्रिक वॉयलेट’ (Electric Violet) कलर और फाइबरग्लास की फिनिश मिलेगी जो इसे भीड़ से अलग बनाती है. इसके अलावा, 165Hz का सुपरफास्ट डिस्प्ले और नया Snapdragon प्रोसेसर इसे गेमिंग के लिए भी एक बीस्ट बनाता है. आइए, इस नए एडिशन की डीटेल्स जानते हैं.

OnePlus 15R Ace Edition: लॉन्च और उपलब्धता

कंपनी ने एक प्रेस नोट में कहा कि OnePlus 15R Ace Edition भारत में Amazon और OnePlus India वेबसाइट के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध होगा. इसे 17 दिसंबर को स्टैंडर्ड OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 के साथ लॉन्च किया जाएगा.

इलेक्ट्रिक वॉयलेट कलरवे के जुड़ने का मतलब है कि OnePlus 15R अब देश में तीन रंग ऑप्शन Charcoal Black, Electric Violet और Mint Green में बेचा जाएगा.

डिजाइन में ‘Ace’ की छाप

OnePlus 15R के Ace Edition में फाइबरग्लास बैक पैनल होने की बात कही गई है. इसमें एक विशेष कोटिंग है जिसमें डिजाइन में “Ace” इम्प्रिंटेंड है. नया कलरवे OnePlus Ace 6T के इलेक्ट्रिक वॉयलेट शेड के समान है, जिसे 3 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया गया था. गौरतलब है कि OnePlus 15R को उक्त स्मार्टफोन का रीबैज्ड वर्जन माना जा रहा है.

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस का पावरहाउस

हालांकि, यह स्पेशल एडिशन है, इसके इंटर्नल्स स्टैंडर्ड मॉडल के समान हैं, लेकिन वे अपने आप में काफी दमदार हैं. इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K AMOLED स्क्रीन होने की पुष्टि की गई है. ब्रांड के अनुसार, हैंडसेट में 450PPI पिक्सेल डेंसिटी और 1,800 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी.

OnePlus ने Qualcomm के साथ नए Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट को को-डिजाइन किया है, और OnePlus 15R इस प्रोसेसर द्वारा संचालित होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा.

कैमरा और कनेक्टिविटी

फ्लैगशिप OnePlus 15 की तरह, 15R कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी के लिए DetailMax Engine के साथ आएगा. इसमें Ultra Clear Mode, Clear Burst और Clear Night Engine तकनीकों के मिलने की भी पुष्टि की गई है. फोन में नया G2 Wi-Fi चिप और टच रिस्पांस चिप भी होगा, जो गेमर्स के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo