OnePlus 10T के 16GB रैम वैरिएन्ट की आज पहली सेल, देखें बैंक ऑफर और तगड़े डिस्काउंट

OnePlus 10T के 16GB रैम वैरिएन्ट की आज पहली सेल, देखें बैंक ऑफर और तगड़े डिस्काउंट
HIGHLIGHTS

OnePlus 10T 16GB वैरिएंट आज भारत में अपनी पहली सेल के लिए आने वाला है।

OnePlus 10T को Amazon पर 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

अगर आपके पास ICICI बैंक और SBI कार्ड है तो इसे आप लगभग 5000 रुपये कम कीमत में खरीद सकते हैं।

OnePlus 10T 16GB वैरिएंट आज भारत में अपनी पहली सेल के लिए आने वाला है। यह स्मार्टफोन का सबसे बड़ा रैम मॉडल है, जो 16GB रैम के साथ आता है। OnePlus 10T कम रैम वेरिएंट में भी उपलब्ध है, इस फोन को आप 8GB और 12GB वेरिएंट में भी कहर सकते हैं। हालांकि इसके 16GB मॉडल को आज सेल किया जाने वाला है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट, 16GB LPDDR5 रैम, 150W सुपरवूक चार्जिंग तकनीकी और 50 मेगापिक्सेल कैमरा सेटअप के साथ आता है। OnePlus 10T भारत में मौजूद कई स्मार्टफोन्स को टक्कर देने में सक्षम है। 

OnePlus 10T की सेल में मिलने वाले ऑफर और डिस्काउंट 

oneplus 10t first sale today on amazon india

OnePlus 10T को Amazon पर 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, लेकिन अगर आपके पास ICICI बैंक और SBI कार्ड है तो इसे आप लगभग 5000 रुपये कम कीमत में खरीद सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि अमेज़न आईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन के माध्यम से खरीदारी करने पर 5000 रुपये की बैंक छूट दे रहा है। आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के अलावा, यह ऑफर एसबीआई कार्ड्स पर भी मान्य है। कंपनी अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर एसबीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 5,000 रुपये की पेशकश भी कर रही है। इसके अतिरिक्त, खरीदार OnePlus.in, OnePlus ऐप स्टोर और Amazon.in पर Android और iOS स्मार्टफोन्स को एक्सचेंज करके लगभग 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं, जिससे फोन की कीमत और भी ज्यादा कम हो जाती है। 

यह भी पढ़ें: Vivo V25 Pro भारत में जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें कब और क्या है इसके फीचर

oneplus 10t first sale today on amazon india

OnePlus 10T की स्पेसिफिकेशन

OnePlus 10T में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। 10T 10-बिट पैनल का उपयोग करता है जो 1 बिलियन रंगों को सपोर्ट करता है और यह गोरिल्ला ग्लास 5 को प्रोटेक्ट करता है। स्क्रीन पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। 

OnePlus 10T 8.75mm का है और इसका वज़न 203 ग्राम है। बैक पैनल पर भी गोरिला ग्लास 5 दिया गया है जो उसे प्रोटेक्ट करता है। और इस फोन को दो रंगों में पेश किया जा रहा है: मूनस्टोन ब्लैक और जेड ग्रीन। 

oneplus 10t first sale today on amazon india

OnePlus 10T में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा है जिसमें 50MP कैमरा दिया है, और यह Sony IMX766 सेंसर f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा 120-डिग्री FOV और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ है। आगे की तरफ, पंच-होल नॉच कटआउट के अंदर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा से 4K UHD में 60FPS तक प्रो मोड, नाइटस्केप 2.0 और अल्ट्रा एचडीआर जैसे फीचर्स के साथ रिकॉर्ड किया जा सकता हैं। OnePlus 10T 4,800mAh की बैटरी से लैस है जो 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। OnePlus का दावा है कि यह केवल 19 मिनट में 0-100% पूरी तरह चार्ज हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Redmi A1 भारत में POCO फोन के रूप में हो सकता है लॉन्च

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo